- महाराजा संसार चंद म्यूजियम चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मैनेजर राजेश ही निकला मास्टरमाइंड।
- सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा, सबूत मिटाने और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई।
- पुलिस ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा, चोरी किया गया सामान जल्द बरामद होने की उम्मीद।
Kangra Museum Theft: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा किले से सटे महाराजा संसार चंद म्यूजियम में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस चोरी का मुख्य आरोपी म्यूजियम का ही मैनेजर राजेश है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान राजेश पर शक गहराया। फुटेज में वह सबूतों से छेड़छाड़ करता नजर आया। इतना ही नहीं, उसने चोरी के बाद सामान को इस तरह व्यवस्थित किया कि पुलिस को शक न हो।
जांच में यह भी सामने आया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी गई थीं। हालांकि, एक अन्य कैमरे में राजेश की संदिग्ध गतिविधियां कैद हो गईं। चोरी की घटना को बाहरी लोगों का काम दिखाने के लिए एग्जॉस्ट फैन को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, ताकि ऐसा लगे कि चोर उसी रास्ते से अंदर आए थे।
पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। गहन जांच के बाद शनिवार देर रात मैनेजर राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि चोरी किया गया सामान जल्द बरामद किया जाएगा।
गौरतलब है कि 16 फरवरी को यह चोरी हुई थी। यह म्यूजियम पूर्व सांसद चंद्रेश कुमारी के पुत्र ऐश्वर्य कटोच की देखरेख में संचालित होता है। चोरी की इस घटना में महाराजा संसार चंद से जुड़ी कई ऐतिहासिक और बहुमूल्य धरोहरें चुरा ली गई थीं