Follow Us:

नप की बैठक में मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा नहीं लगाने का निर्णय, हिंदू संगठन अड़े

Maharana Pratap Statue Dispute: सुजानपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने को लेकर उपजा विवाद नगर परिषद की बैठक के बाद सुलझता नजर आ रहा है। नगर परिषद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि प्रतिमा को पार्क में ऐसी जगह स्थापित किया जाएगा, जहां किसी भी

समुदाय को आपत्ति न हो। इससे पहले, मस्जिद के गेट के सामने प्रतिमा लगाने के फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया था। हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने अपनी-अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई थीं, जिससे माहौल गरमा गया था।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि प्रतिमा लगाने का काम पहले मस्जिद के सामने प्रस्तावित था, लेकिन इस पर मुस्लिम समुदाय की आपत्ति के बाद बैठक बुलाई गई। बैठक में नगर परिषद के सदस्यों ने विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया कि प्रतिमा को पार्क में ऐसी जगह लगाया जाए, जहां किसी को कोई समस्या न हो। नगर परिषद का दावा है कि इस फैसले से अब विवाद समाप्त हो जाएगा।

मुस्लिम समुदाय ने इस मामले में पहले डीसी हमीरपुर से मुलाकात कर प्रतिमा को खाली स्थान पर लगाने की मांग की थी। इसके विपरीत, हिंदू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि प्रतिमा को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही स्थापित किया जाए। देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि प्रतिमा को चिह्नित स्थान पर स्थापित नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारी योगेश ठाकुर ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और वे सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाले महापुरुष थे। ऐसे में उनकी प्रतिमा का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं, मुस्लिम सभा के महासचिव निजामुद्दीन खान ने कहा कि उन्हें महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मस्जिद के गेट के सामने इसे स्थापित करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि समुदाय चाहता है कि इसे किसी अन्य खाली जगह पर लगाया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

हालांकि नगर परिषद ने दावा किया है कि इस विवाद को सुलझा लिया गया है, लेकिन हिंदू संगठन अब भी अपने रुख पर अड़े हुए हैं। ऐसे में यह मामला पूरी तरह शांत हुआ है या फिर आने वाले दिनों में एक बार फिर गरमाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।