Categories: हिमाचल

मंडी: नेश की बड़ी खेप पकड़ने के लिए DGP ने मंडी और कुल्लू एसपी की पीठ थपथपाई

<p>डीजीपी संजय कुंडू ने मंडी में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सेंट्रल रेंज मंडी तहत आने वाले क्षेत्र लाहौल स्पीति, बिलासपुर, कुल्लू ,हमीरपुर और मंडी के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। डीजीपी ने बताया कि प्रदेश में इस साल सडक़ दुर्घटनाओं और सडक़ दुर्घटना से मौत के मामलों में 23 फ़ीसदी की कमी आई है, वहीं सडक़ दुर्घटना के कारण घायलों में भी 36 फ़ीसदी कमी दर्ज की गई है। संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मंडी और हमीरपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की दो बड़ी खेप बरामद की गई है। एनडीपीएस के तहत क्वालिटी केस पर ध्यान दिया जा रहा है और नशे के काले कारोबार में संलिप्त ऐसे लोगों की संपत्तियों को भी जप्त किया जा रहा है। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक के आधार पर छानबीन की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि नशाखोरी पर अंकुश लगाने के मामलों में पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है। जिसके लिए उन्होंने मंडी और कुल्लू एसपी की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।&nbsp;</p>

<p>पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हिमाचल पुलिस ने अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर कार्य किया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने, सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा बेहतर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांचों जिलों में इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नंबर प्लेट रीडिंग की व्यवस्था तैयार की जा रही है ताकि उसी वाहन का चालान हो जो नियमों का उल्लंघन कर रहा है। संजय कुंडू ने कहा कि कुल्लू मनाली में नए साल के जश्न के लिए बहुत से पर्यटक आने वाले हैं, और ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुल्लू मनाली में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा।&nbsp;</p>

<p>पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि बीते रविवार को अटल टनल रोहतांग से 5426 गाडय़िां गुजरी है, जो की बहुत बड़ा आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि माइनस 18 डिग्री पारे के बीच पुलिस जवानों ने बखूबी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला, जिसके लिए सभी जवान बधाई के पात्र हैं। संजय कुंडू ने कहा कि साल के अंतिम दिन अटल टनल रोहतांग से 10 हजार के करीब गाडय़िां गुजर सकती है, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुल्लू और लाहौल स्पीति की पुलिस पूरी तरह से तैयार है। &nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले 20 फीसदी हैं, वहीं दुराचार, किडनैपिंग के मामलों में 20 से 25 फीसदी कमी आई है। डीजीपी ने पुलिस प्रणाली पर संतोष जताया और कहा कि कोविड के चलते प्रदेश सरकार की गाईडलाईन को अपनाते हुए मास्क का उपयोग न करने वाले 42000 लोगों के पुलिस ने चालान काटकर दो करोड़ 15 लाख रुपए वसूले हैं। वहीं, शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर 17 चालान किए गए हैं और दो लाख जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने कहा कि जर्माने के रूप में वसली राशि को सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दुर्घटना और मृत्यु की दर में कमी हुई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अटल टनल शुरू होने से पर्यटकों की आवाजाही काफी बड़ी है। जिसके लिए कुल्लू डीसी और पुलिस विभाग ने ड्रोन की सुविधा लेकर ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इकतीस दिसंबर तक इसमें और अधिक वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दो पुलिस के जवान, एक बाराबर और 1 सफाई कर्मचारी की दुख:द मौत भी हुई है।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

मुश्किल में हिमाचल की जनता: बिजली-पानी के बाद अब केंद्र ने की सस्ते राशन में कटौती

  Shimla: एक तरफ जहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर और ग्रामीण…

3 hours ago

आज का राशिफल: 24 सितंबर 2024, जानें आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन अच्छा…

4 hours ago

धर्मशाला में 29 से वन विभाग की राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स और ड्यूटी मीट

  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन Dharamshala: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 25वीं स्टेट लेवल…

4 hours ago

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, विक्रम सिंह ठाकुर का बड़ा दावा

स्कैम की जांच करवाए, नहीं तो भाजपा करेगी बड़े आंदोलन का आगाज धर्मशाला। पूर्व उद्योग…

4 hours ago

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

19 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

19 hours ago