Categories: हिमाचल

मंडी: 29 वर्षों में 15 DC के पीएसओ रहे प्रितम ठाकुर हुए सेवानिवृत्त

<p>उपायुक्त कार्यालय मंडी में 29 वर्षों से बतौर पीएसओ सेवाएं देने वाले प्रितम ठाकुर रिटायर हो गए हैं। इस दौरान वे 15 डीसी के साथ काम कर चुके हैं। मंडी जिला का शायद ही कोई ऐसा कोना हो जो अपने सेवाकाल में प्रितम ठाकुर ने न देखा हो। लिहाजा उनके साथ लोगों का लगाव और अपनापन किसी से छिपा नहीं है। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से इस मिलनसार पुलिस कर्मचारी ने लाखों लोगों का दिल जीता है और जब सेवानिवृत हुए तो पुलिस और उपायुक्त कार्यालय के सचिवालय में तैनात कर्मचारी सब भावुक हो गए।&nbsp;</p>

<p>मंडी जिला की चच्योट पंचायत के भदरौण निवासी प्रितम ठाकुर 1992 से बतौर पीएसओ डीसी. मंडी कार्यालय में तैनात हुए थे। उस वक्त युवा आईएएस. अजय मित्तल को यहां का डीसी बनाकर सरकार ने भेजा था जो गत्त वर्ष ही भारत सरकार में सचिव पद से सेवानिवृत हुए हैं। इस अवधी में प्रितम ने अलग-अलग 15 आईएएस. अधिकारियों के साथ काम किया जो बतौर डीसी यहां तैनात रहे। इनमें संजीव गुप्ता, तरूण श्रीधर, अली रजा रिजवी, सुभाशीष पांडा, ओंकार शर्मा, अमनदीप गर्ग, देवेश कुमार, संदीप कदम जैसे नाम शामिल हैं।&nbsp;</p>

<p>खास बात यह है कि डीसी कार्यालय में उनकी तैनाती उनके व्यवहार कुशल, ईमानदार, कतव्र्यनिष्ठा और जिला के जानकार होने के नाते होती रही है। डीसी कार्यालय जब भी कोई बुजुर्ग और दिव्यांग आता था तो प्रितम ठाकुर उनको सहारा देकर साहब से मिलाते थे। कई बार गांव व दूरदराज से आए फरियादी से भाषा की समस्या भी बाहरी राज्यों से आए अधिकारियों को आन पड़ती थी तो पीएसओ. प्रितम ठाकुर ही दुभाषीए का काम कर उनकी समस्या निराकरण की कड़ी बनते थे। अपने साढ़े 34 वर्ष के सेवाकाल में पहले 5 वर्ष ही प्रितम ठाकुर पुलिस विभाग में रहे और उसके बाद उन्होंने अपनी सेवाएं लगातार 29 वर्ष डीसी. कार्यालय में ही दी। इस दौरान गत्त वर्ष ही उनकी हैडकांस्टेबल से एएसआई. पद पर पदोन्नति हुई थी। पीएसओ प्रितम ठाकुर ने इस दौरान सबसे ज्यादा कार्याकाल तरूण श्रीधर, संदीप कदम और वर्तमान डीसी. ऋगवेद ठाकुर के साथ काटा। &nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

14 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

14 hours ago

आबकारी विभाग ने 1.16 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की

आबकारी विभाग ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गत दो सप्ताह के भीतर जिला सिरमौर, सोलन,…

14 hours ago

भारी वाहनों के लिए मनाली -बारालाचा -लेह मार्ग अभी बंद

 केलांग 16 मई : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के दारचा से आगे बारालाचा दर्रा लेह…

14 hours ago

आपका एक-एक वोट केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा: कंगना

कुल्लू: भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस नेताओं को उनके पाकिस्तान समर्थित बयान के लिए…

14 hours ago

गर्लफ्रेंड की हत्या कर लाश को बैग में पैक कर ठिकाने लगाने का प्रयास

हिमाचल प्रदेश को भले ही शांत राज्य माना जाता हो, लेकिन यहां भी अब लगातार…

16 hours ago