Categories: हिमाचल

छात्र अभिभावक मंच 18 अप्रैल को शिमला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को सौंपेगा ज्ञापन

<p>शिमला पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने खलीणी में हनुमान मंदिर के नजदीक एक बैठक का आयोजन किया जिसमें लगभग 50 अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक में छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा, सह संयोजक बिंदु जोशी और फालमा चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अभिभावकों ने निर्णय लिया कि 18 अप्रैल को शिमला पब्लिक स्कूल की मनमानी, लूट, मनमर्जी और भारी फीसों के खिलाफ छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले अभिभावकों का एक जन प्रतिनिधिमंडल स्कूल प्रधानाचार्य से मिलेगा और उन्हें ज्ञापन सौंपेगा।</p>

<p>मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने शिमला पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को चेताया है कि वह अभिभावकों को डराना धमकाना बन्द करें अन्यथा उसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में भारी अव्यवस्था और अराजकता का आलम है। इस स्कूल में पानी की उचित व्यवस्था करने और शौचालयों की सफाई को लेकर उच्चतर शिक्षा निदेशक शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश दे चुके हैं। इंस्पेक्शन के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी इस स्कूल में भारी खामियां पायीं थीं और स्कूल प्रबंधन को तुरन्त उचित कदम उठाने को कहा था लेकिन आज तक इस स्कूल के प्रबंधन ने इन खामियों को दूर नहीं किया बल्कि अभिभावकों को ही प्रताड़ित करने का कार्य शुरू कर दिया।</p>

<p>इस स्कूल में भारी फीसें वसूली जा रही हैं लेकिन सुविधा के नाम पर छात्रों को कुछ भी नहीं दिया जा रहा है। यहां पर अध्यापकों और कर्मचारियों का भी भारी शोषण किया जा रहा है। अध्यापकों को कौड़ियों के भाव पर रखा जा रहा है जिस कारण ज़्यादातर अध्यापक 3-4 महीने में ही नौकरी छोड़ कर चले जा रहे हैं। इस कारण एक साल में एक विषय के तीन-तीन अध्यापक बदले जा रहे हैं। इस तरह बच्चों की शिक्षा का स्तर बेहद कमजोर है। इससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को चेताया है कि अगर उसने अपनी अव्यवस्थाएं ठीक न कीं, छात्रों को मूलभूत सुविधाएं न दीं और अभिभावकों को डराना धमकाना बन्द न किया तो मंच शिमला पब्लिक स्कूल को आंदोलन का केंद्र बना देगा।</p>

<p>बिंदु जोशी और फालमा चौहान ने कहा है कि इस स्कूल में फीसों में भारी वृद्धि की गई है। छात्रों को तीन-तीन वर्दियां लगाकर उनका भारी आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसके सिवाय अध्यापक दिवस पर छात्रों से जबरन 50 रुपये वसूले जा रहे हैं। स्कूल फंक्शनों में ड्रेस और अन्य सामानों के नाम पर ठगी की जा रही है। आर्ट एंड क्राफ्ट की 3 हज़ार रुपये से ज़्यादा की किताबें और सामान खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर किया जा रहा है। छात्रों को घर के लिए भारी भरकम होम वर्क दिया जाता है। इस तरह इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है परन्तु फिर भी भारी फीसें वसूली जा रही हैं। इस स्कूल में हर आवश्यक चीज़ का अभाव है।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2914).jpeg” style=”height:1275px; width:825px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

टनल निर्माण और आधुनिक तकनीक से आएगी जनजातीय विकास में तेजी

Tribal Areas Development:  राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…

2 hours ago

राज्य चयन आयोग ने 6 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित किए

HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…

2 hours ago

इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने ग्राम पंचायत घूंड में आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Free Medical Camp Shimla :  विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…

5 hours ago

पोर्टमोर स्कूल को ‘मुकुट का गहना’ कहते हुए शिक्षा मंत्री ने की तारीफ

शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…

6 hours ago

18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में तपेगा शीतसत्र

HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…

6 hours ago

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

6 hours ago