हिमाचल

CAA पर भड़के मंत्री चन्द्र , देश की बंटवारे की राजनीति कर रही भाजपा

देश में CAA लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है इसको लेकर विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है हिमाचल के कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इसे देश के बंटवारा करने की राजनीति करार दिया है साथ ही भाजपा पर बड़े संस्थानों में आरएसएस के प्रचारक तैनात करने के आरोप लगाए हैं। चंद्र कुमार ने कहा कि देश में सीएए लागू करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस देश में सभी धर्म के लोग रहते हैं जब इस कानून को संसद में पास किया गया तो अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर जब हमला हुआ था तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां पहुंचे और दो सरदारों को लेकर वापस लौटे और पवित्र ग्रंथ को जेपी नड्डा अपने सर पर रखकर ले कर पहुचे और तीन सरदार को देश की नागरिकता लेनी थी । इसके लिए ही मुस्लिम देशों के गैर मुसलमानों को यहां पर नागरिकता देने का कानून बना दिया गया।

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि 1947 में कुछ लोग पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से कुछ लोग हिंदुस्तान आए हैं और उनके संबंध अभी भी दोनों देशों में है और वे भारत की नागरिकता लेना चाहते हैं तो इसमे क्या हर्ज है। लेकिन केवल ईसाई सिख और हिंदू को ही इस कानून के तहत भारत की नागरिकता लेने का प्रावधान किया गया है और केवल मुसलमान ही यहां पर नहीं आ सकते हैं यदि मुसलमान भी इस देश की नागरिकता लेने चाहते हैं तो इसमें क्या हर्ज है उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति हमेशा ही बंटवारे की रही है । भाजपा महजब के नाम पर राजनीति करते आए हैं और इन बीजेपी की नींव महजब पर ही रही है उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुत्व राष्ट्र बनाने की बात करते हैं लेकिन महजब के नाम पर बना पाकिस्तान का क्या हश्र है यह सब के सामने हैं और यदि हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र बनता है तो भी हिंदुओं में भी बंटवारा है हरिजन, राजपूत,ब्राह्मण है लोकतंत्र में सब की सरकार होती है और यह सरकार संविधान के तहत चलती है लेकिन भाजपा संविधान को भी बदलना चाहती है जब यह संविधान बना था तो यह पैदा नहीं हुए थे लेकिन आज संविधान को ही बदलना चाहते हैं। आज देश के बड़े-बड़े संस्थानों में RSS के प्रचारक की तैनाती की जा रही है भाजपा और आरएसएस यह बताएं कि आरएसएस के प्रचारकों में से कोई हरिजन ईसाई या मुस्लिम क्यों नहीं है इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने बताया की बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट मे जो याचिका दायर की थी उसमे आज उनका वकील सुप्रीम कोर्ट मे पेश नहीं हुआ और सुप्रीम कोर्ट ने उनसे पूछा की वे हाई कोर्ट क्यों नहीं गए और स्पीकर ने आपको ई मेल की थी किया अब ये केस 18 मार्च को लगेगा.उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर हे और मुख्यमंत्री प्रदेश मे जगह जगह जा कर रेलियां और विकास के कार्य कर रहे हे सरकार किसी भी परेशानी मे नहीं हे.प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी के सभी 34 विधायक इक्कठे है और मिलजुलकर काम कर रहे और प्रदेश को विकास की राह पर आगे बड़ा रहे है. हरियाणा मे जो राजनितिक घटनाक्रम हुआ हे उसमे उन्होंने हिमाचल मे जो करवाया अब वैसा ही उनके साथ हो रहा है।

Kritika

Recent Posts

आईएचएम के फ्रेशर्स समारोह में मोहित को मिला मिस्टर फ्रेशर का खिताब

  Hamirpur: होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर के नए विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार को फ्रेशर्स…

7 mins ago

अपने भवनों के विद्युत लोड को अपडेट करवाएं सभी उपभोक्ता

  Hamirpur: सभी उपभोक्ताओं को अपने भवनों के विद्युत लोड को नियमित रूप से अपडेट…

12 mins ago

स्वस्थ जीवनशैली से किशोर तनाव कम करें

  सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगेहड़ा और सुजानपुर में आयोजित किए गए तनाव प्रबंधन शिविर Hamirpur:महिला…

17 mins ago

शिमला सचिवालय के बाहर गरजे शिक्षित बेरोजगार

  सरकार को याद दिलाई रोजगार देने की गारंटी आउटसोर्स पर हो रही भर्तियों का…

22 mins ago

बड़े उद्योगों के लिए बिजली सब्सिडी समाप्त: जानें किन्हें मिलेगी राहत

22केवी तक के छोटे उद्योगों को जारी रहेगी राहत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में भी 6.5 फीसदी…

29 mins ago

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 180 पदों पर भर्ती को मंजूरी, दो भर्ती परिणाम भी होंगे जारी

  Shimla: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक…

38 mins ago