हिमाचल

‘लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रियाओं को समय रहते पूर्ण करें अधिकारी’

केलांग: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और अन्य प्रक्रियाओं के संबंध में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई |

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को समय रहते पूर्ण करें व सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के अनुसार पूर्ण करें व मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी समय अनुसार सुनिश्चित बनाएं |

कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण के लिए नियमित प्रक्रिया निर्धारित की है। साल भर निर्धारित अंतराल के बाद यह प्रक्रिया नियमित रूप से पूरी की जाती है। सभी बूथ लेवल तक के अधिकारियों की इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे त्रुटिरहित मतदाता सूचियां तैयार कर सकें।

कार्यशाला के दौरान निर्वाचन विभाग के तहसीलदार ने फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण, पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने तथा अपात्र लोगों के नाम हटाने, बूथ लेबल अधिकारियों के माध्यम से घर- घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सत्यापन, मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

ऐरो-नेट की प्रक्रिया से भी अधिकारियों को अवगत करवाया गया बैठक में काजा के अधिकारी भी ऑनलाइन जुड़े रहे | बैठक में एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, उदयपुर केशव राम, निर्वाचन तहसीलदार छेवांग दोर्जे, तहसीलदार केलांग नरेंद्र शर्मा, कानूनगो चंद्रकांत व निर्वाचन कार्यालय के कर्मी भी मौजूद रहे |

Kritika

Recent Posts

मंडी: रोड़ कटिंग से हुआ भूसख्लन, उहल नदी में सिल्ट आने से रोकी लाइन

रोड़ कटिंग से हुआ भूसख्लन, गजनोहा में रिहायशी मकान मंडी रिवालसर मार्ग को टू लेन…

42 mins ago

शिमला: चलौंठी में अमृतसर की ड्रग्स गैंग से पकड़ी 30 लाख की ड्रग्स, 4 गिरफ्तार

शिमला पुलिस को बीते कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि, पंजाब के…

54 mins ago

“महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय के कमरों में भरा पानी”

भारी बरसात के कारण क्रोसिंग के पास एम सी पार्किंग में महिला एवं बाल विकास…

57 mins ago

11वीं कक्षा की छात्रा ने शिशु को दिया जन्म, आरोपी गिरफ्तार

देव भूमि हिमाचल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां…

1 hour ago

सभी बैंकर्स जमा-ऋण अनुपात बढ़ाने का करें प्लान तैयार: डीसी

धर्मशाला, 04 जुलाई: उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी बैंकर्स से जमा-ऋण अनुपात में बढ़ाने के…

19 hours ago

नशा निवारण अभियान: जिले में चिह्न्ति हाॅट स्पाॅट्स पर रहेगा फोक्स: एडीसी

धर्मशाला, 04 जुलाई: कांगड़ा जिला में नशे की दृष्टि से चिह्न्ति संवेदनशील हाॅट स्पाॅट्स में…

19 hours ago