हिमाचल

NIT हमीरपुर को एक और बड़ी उपलब्धि, छात्र प्रतीक को मिला करोड़ों का पैकेज

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में 3 माह के भीतर ही एनआईटी संस्थान के एक और छात्र को एक करोड़ रुपये से अधिक का सालाना पैकेज मिला है. बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेज़ॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रु. वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है. छात्र प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च-माध्यमिक विद्यालय, जोल सप्पर में शिक्षिका हैं. प्रतीक हमीरपुर जिला के ही धनेड पंचायत के लिंगवीं गांव के रहने वाले हैं.

प्रतीक जब सातवीं क्लास में पढ़ते थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता राजकुमार सेना में थे. प्रतीक ने केंद्र विद्यालय हमीरपुर में जमा दो तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने जेईई को करेक्ट कर एनआईटी हमीरपुर में दाखिला लिया. प्रतीक कहते हैं कि एनआईटी हमीरपुर में दाखिला मिलना पहली सफलता थी. अगले साल उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री कंप्लीट होगी. इसके बाद वह कंपनी को ज्वाइन करेंगे.

प्रतीक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. कुछ महीने पहले ही उन्होंने एमज़ॉन में अपना इंटरव्यू दिया था. उनका कहना है कि वह कोडिंग के सवाल लगातार हल करते थे. तीन चार महीनों से वह लगातार इसकी तैयारी में जुटे हुए थे और उन्हें आखिरकार सफलता मिली है.

पहले ब्लूमबर्ग यूएस में एनआईटी हमीरपुर के छात्र निशांत हांडा को रिकॉर्ड एक करोड़ 51 लाख का पैकेज दिया था. इसके बाद सिरमौर जिले के राजगढ़ की सभ्या सूद को ऐमेज़ॉन यूके में एक करोड 9 लाख का सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिली थी. इसके अलावा एनआईटी हमीरपुर के एक दर्जन छात्रों को अमेजॉन इंडिया में 30 लाख से अधिक के पैकेज पर प्लेसमेंट मिल चुकी है.

अब बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेज़ॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रु. वेतन पैकेज के साथ ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है. उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ-कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है.

Samachar First

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती , प्रदेश मे 28 हजार…

4 hours ago

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा पीएम मोदी का…

4 hours ago

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

11 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

11 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

11 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

11 hours ago