NIT Hamirpur Student Suicide: एनआईटी हमीरपुर के दोहरी डिग्री (बीटेक-एमटेक) के छात्र अयान शर्मा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अयान प्लेसमेंट में अपनी उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन न होने से निराश था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि उसने रविवार रात अपनी मां को ईमेल के माध्यम से अपने लैपटॉप, मोबाइल और बैंक अकाउंट के पासवर्ड भेज दिए थे। सोमवार सुबह उसका शव हिमगिरी हॉस्टल के कमरे में मिला, जिससे पूरे संस्थान में शोक की लहर दौड़ गई।
अयान उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था और उसका एक जुड़वा भाई भी है। परिवार के अनुसार, उसने कभी अपने तनाव के बारे में किसी से चर्चा नहीं की थी। रविवार को हुई बातचीत में भी उसने कोई चिंता व्यक्त नहीं की थी। हालांकि, कमरे से मिले सुसाइड नोट में स्पष्ट हुआ कि वह प्लेसमेंट ड्राइव में बेहतर अवसर न मिलने से आहत था।
फोरेंसिक टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा प्राप्त सुसाइड नोट की लिखावट का मिलान अयान की अन्य लिखावटों से किया जा रहा है। एनआईटी प्रशासन के अनुसार, अयान पढ़ाई में अच्छा था और उसके परीक्षा परिणाम भी बेहतरीन थे। लेकिन प्लेसमेंट ड्राइव में अपेक्षा के अनुसार कंपनियों से प्रस्ताव न मिलने के कारण वह मानसिक तनाव में था।
इस घटना के बाद एनआईटी हमीरपुर में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और प्लेसमेंट प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।



