Categories: हिमाचल

साढ़े 3 साल में कोटली में कुछ नहीं मिला, वीरभद्र सिंह होते तो मनवा लेता था मांग: अनिल शर्मा

<p>मंडी सदर के विधायक ने मंडी सदर के कोटली तहसील क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप इशारों ही इशारों में अपने ही दल &nbsp;की सरकार और मुख्यमंत्री पर लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जारी वीडियो बयान में कहा कि न जाने कोटली का कार्यक्रम बनाकर फिर उससे कदम क्यों खींच लिए जाते हैं। यदि 15 अगस्त कोटली में मनाया जाता तो यह एक ऐतिहासिक कदम होता और कोटली तहसील को कई सौगातें मिलती।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं के माध्यम से पता चला कि कोटली में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बन रहा है और उनसे वहां पर एसडीएम कार्यालय, विकास खंड कार्यालय व अन्य कई प्रोजेक्ट की मांग की जाएगी। जब वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे और मैं और ठाकुर कौल सिंह उनके मंत्रीमंडल में होते थे। मैं एजेंडे में न होने के बावजूद भी मंत्रीमंडल की बैठक में कोटली के लिए कभी कॉलेज, कभी तहसील, आईटीआई थाना और अन्य देने की जिद करता था और वीरभद्र सिंह मान जाते थे।&nbsp;</p>

<p>उन्होंने कहा कि पिछले साढे़ तीन चार साल से उनके इस क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल तक नहीं खोला गया, बड़े प्रोजेक्ट की बात ही दूर है। वक्त के बदलने से लोगों की इच्छाएं भी बढ़ जाती हैं । फिर जब बालीचौकी, जुब्बल और कोटखाई में एसडीएम कार्यालय खुल सकते हैं तो कोटली में क्यों नहीं । उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि कोटली में नया विकास खंड साथ लगते धर्मपुर और जोगिंदरनगर की पंचायतों को मिला कर बनाया जा सकता है। यदि सदर विकास खंड की पंचायतों को उसमें जोड़ गया तो इससे लोगों में रोष पैदा हो सकता है।&nbsp;</p>

<p>वीडियो में अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि 191 मैगावाट की जल विद्युत परियोजना थाना प्लौन जो कोटली तहसील में बननी है, जिसकी सभी तरह की क्लीरियंस होने की बात ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में दी है का कोटली में आकर शिलान्यास करें। इस परियोजना पर खर्च भी कम आएगा और मुख्यमंत्री का गृह जिला है उसके लिए वह पैसे का इंतजाम कर सकते हैं। मुख्यमंत्री यदि कोटली आते हैं तो उनका स्वागत है, आएं और लोगों को सौगातें देकर जाएं। इससे लोगों का हौंसला भी बढ़ेगा, अच्छा हो कि मुख्यमंत्री मंडी लोक सभा उपचुनाव की घोषणा से पहले आएं और ये सब घोषणा करें।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

2 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

2 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

2 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

3 hours ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

18 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

18 hours ago