Neeraj Chopra wedding: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हिमाचल प्रदेश में सोलन की शांत वादियों में गुपचुप तरीके से विवाह रचाया। कुमारहट्टी-नाहन नेशनल हाईवे के पास गांधीग्राम स्थित एक निजी रिजॉर्ट में नीरज ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी की। यह विवाह 15 से 17 जनवरी के बीच हुआ। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी साझा की, जिसके बाद यह खबर चर्चा में आ गई।
शादी में केवल 66 करीबी लोग शामिल हुए। गोपनीयता बनाए रखने के लिए रिजॉर्ट कर्मचारियों और मेहमानों के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए थे। यहां तक कि सीसीटीवी कैमरों पर भी टेप लगाई गई। शादी के बाद नीरज और हिमानी तुरंत रिजॉर्ट से रवाना हो गए।
हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत की निवासी हैं और उन्होंने लिटिल एंजेल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। वह नीरज से दो साल छोटी हैं। नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हुआ और वह 27 साल के हैं। हिमानी की उम्र 25 साल है।
इस गोपनीय विवाह के बाद नीरज चोपड़ा और हिमानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और प्रशंसक उनकी नई पारी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।