<p>खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज अपने जन्मदिन पर मिले असंख्य बधाई संदेशों एवं शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया। जनता के अपार स्नेह और विश्वास के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का भरोसा उनकी असल ताकत है, इससे उन्हें जनभलाई के कार्यों के लिए और ऊर्जा एवं बल मिलता है। विभिन्न घटनाओं में आंतकियों से लोहा लेते शहीद हुए सेना के जवानों और गुड़िया की दुखद घटना को लेकर जन्मदिन इनपर समर्पित है।</p>
<p>इस अवसर पर जीएस बाली ने विकलांग व्यक्तियों को विभिन्न सहायता यंत्र भेंट किए। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित दो दिवसीय बाल मेले में नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अतिरिक्त प्रदेश के अलग-अलग क्षत्रों के लोग शामिल हुए। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इससे पूर्व, बाली ने माता ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा, नंदीकेश्वर धाम चामुण्डा तथा नारदा-शारदा मंदिर नगरोटा बगवां में पूजा-अर्चना की।</p>
<p><strong>1700 व्यक्तियों को नजर के चश्मे वितरित किए</strong></p>
<p>इस उपलक्ष्य पर गत दिन से नगरोटा में आरम्भ हुए बाल मेले के दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में लोगों ने बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में नाक, कान, आंख, गुर्दे, हृदय, हड्डियां इत्यादि से संबंधित बीमारियों के उपचार की सुविधा का लाभ उठाया। इस दौरान 2500 व्यक्तियों ने अपना उपचार करवाया तथा 1700 व्यक्तियों को नजर के चश्मे वितरित किए गए और लगभग 300 व्यक्तियों को आंखों के ऑपरेशन के लिए कहा गया। इन सभी ऑपरेशनों का खर्च नगरोटा बगवां कल्याण सोसायटी वहन करेगी।</p>
<p><strong>बच्चों ने हाथी-ऊंट की सवारी का उठाया लुत्फ</strong></p>
<p>बाल मेले के दूसरे दिन बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष तौर पर हाथी एवं ऊंट की निःशुल्क सवारी का प्रबंध किया गया था, जिसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में बच्चों ने सवारी का आनंद लिया। इस अवसर पर विशेष पकवानों एवं मिठाईयों का भी इंतजाम किया गया था और लोगों ने इनका भी बड़े चाव से स्वाद लिया। इसके अलावा प्रदेश भर में मशहूर ‘कांगड़ी धाम’ भी आयोजित की गई।</p>
<p><strong>बधाई देने वालों का लगा रहा तांता</strong></p>
<p>सुबह से ही नगरोटा बगवां में जीएस बाली को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल, मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी और सोहन लाल ठाकुर, केसीसी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सपहिया पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू, तिलक राज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व अन्य विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं एवं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने नगरोटा बगवां पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।</p>
<p><strong>‘हिम मणि’ बस सेवा की शुरुआत</strong></p>
<p>परिवहन मंत्री जीएस बाली ने लोगों की सुविधा के लिए आज नगरोटा बगवां बस अड्डे से हिमाचल पथ परिवहन निगम की लग्जरी बस सेवा के तहत ‘हिम मणि’ बस सेवा की शुरूआत की। उन्होंने अलग अलग डिपुओं की इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें मैक्लोड़गंज से दिल्ली, जोगिन्द्रनगर-बैजनाथ-दिल्ली, पालमपुर-दिल्ली, ज्वाला जी से दिल्ली और चम्बा-शिमला वाया ऊना-बद्दी के रूट पर चलेंगी।</p>
<p><strong>सिंगर्स के गानों पर थिरके युवा</strong></p>
<p>इसके अलावा बाल मेले के साथ बॉलीवुड सिंगर्स ने भी अपना जलवा बिखेरा और जनता का मनोरंजन किया। जाने माने सिंगर अशोक मस्ती के गानों पर लोगों ने खूब सीटीयां बजाई और नाच-कूद की।</p>
<p> </p>
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…