गुड़िया मामले से जूड़े सूरज की हत्या मामले में आरोपी पुलिस वालों के वॉयल सैंपल पर SIT की टीम 10 बजे कोर्ट पहुंचे। यहां कोर्ट ने उन्हें वॉयस सैंपल लेने के लिए तीन जगह बताई, जिसमें पहली बीएसएनएल मालरोड, दूसरी SDA कॉम्पलेक्स कसुम्पटी और चंडीगढ़ है। अब सीबीआई इन जगहों में से एक पर रिप्लाई 23 मार्च तक भेजेगी और 26 मार्च को अगली सुनवाई होगी।
IG, SP और DSP की प्रोसिक्यूशन सैंग्शन रिपोर्ट सीबीआई ने पेश नहीं की है। सीबीआई का कहना है कि आईजी, डीएसपी की रोपोर्ट ऑफिस में आ चुकी है, जबकि एसपी की रिपोर्ट दिल्ली से आना बाकी है। 23 को ये सभी रिपोर्ट्स आ जाएंगी, जिसपर सीबीआई को कोर्ट में रिप्लाई करना होगा।
ग़ौरतलब है कि सीबीआई ने सूरज की हत्या मामले में आरोपी पुलिस वालों को वॉयस सैंपल की अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया। अब इन पुलिसवालों के वॉयस सैंपल जल्द लिये जा सकते हैं।