Categories: हिमाचल

2 साल से लापता मैसूर की पद्मा शिमला में मिली, सभी ने कहा- थैंक्यू हिमाचल

<p>मैसूर की पद्मा का शिमला के मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास (HHMHR) में इलाज चल रहा है। पद्मा के बारे में जानना आपके लिए भी बेहद जरूरी है। क्योंकि, मैसूर की इस महिला का शिमला तक पहुंचने की कहानी बेहद दुखद है और हिमाचल के लोगों ने अनजान होने के बावजूद कैसे उसकी मदद की यह सभी को जानना चाहिए। पति ने छोड़ दिया और दूसरी औरत से शादी कर ली। दो साल पहले अपने पति की तलाश में पद्मा घर से निकली और फिर हिमाचल पहुंच गई।</p>

<p>पद्मा की मानसिक हालत ऐसी है कि वह उन पलों को याद भी नहीं कर पा रही, जब वह घर से निकली थी। वह हिमाचल पहुंचने की पूरी दास्तान भी भूल चुकी है। हालांकि, पद्मा के मैसूर स्थित गांव का पता चल चुका है। वह मैसूर जिले के कंपालापुरा गांव की रहने वाली हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हिमाचल सरकार से पद्मा को वापस भेजने की गुजारिश की है।</p>

<p>मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मैसूर के डिप्टी कमिश्नर को पद्मा को वापस लाने के लिए निर्देश दिए हैं। मैसूर स्थित पद्मा के गांव वालों का कहना है कि वह पति के छोड़ने के बाद से उदास थी और उसकी तलाश में निकली थी।</p>

<p>हिमाचल में पद्मा को 2016 में कांगड़ा में स्पॉट किया गया। इस दौरान उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। खराब मेंटल हेल्थ को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लेकिन जून 2016 में उसे शिमला के मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास में भेज दिया गया। इस दौरान भाषा की दिक्कत काफी पेश आई। क्योंकि, उसे हिंदी आती नहीं थी और कन्नड़ भाषा हिमाचल के लोगों के समझ से परे थी। बावजूद इसके हिमाचल आम नागरिक से लेकर अस्पताल ने हर मोड़ पर उसकी मदद की।</p>

<p>शायद यही वजह है कि जब पद्मा को उसके इस पूरे दुखद दास्तान के बारे में पूछा गया, तो उसने हिमाचल के लोगों के प्रति विशेष आभार जताया है। डेक्कन हेराल्ड की पूर्णिमा नटराज से बातचीत में पूर्णिमा ने कहा,&quot; हिमाचल में लोग बहुत अच्छे हैं, लेकिन मैं घर जाना चाहती हूं और अपनी मां को देखना चाहती हूं। मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया और फिर से शादी की। मैं चन्नापटना बस स्टैंड पर थी। बस स्टैंड में जब दो पुलिसकर्मियों ने मुझे बताया कि वे मुझे घर ले जाएंगे और फिर मैं वहां से शिमला कैसे पहुंची इसकी जानकारी नहीं है।</p>

<p>पद्मा का कहना है कि हिमाचल में लोगों ने उसे हर मोड़ पर मदद की। भाषायी दिक्कत के बावजूद उसे सहारा दिया गया। वह लोगों के प्यार और स्नेह को नहीं भूल सकती। हालांकि, दिल्ली स्थित स्वाती चंद्रशेखर नाम के पत्रकार की इनकी पहचान को उजागर करने अहम भूमिका रही है। स्वाती ने ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मिलकर स्वाती को वापस मैसूर बुलाने और मानसिक उपचार के लिए आग्रह किया था।</p>

<p>उधर, मैसूर के डीसी अभिराम शंकर ने कहा कि शिमला के जिस अस्पताल में पद्मा एडमिट है… वहां के अधिकारियों के संपर्क किया जा चुका है। उन्होंने पदमा की मैसूर वापसी और उनके इलाज के लिए व्यवस्था की है। हमारी टीम पद्मा को वापस&nbsp; मैसूर लाने के लिए तैयार है। मंगलवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस मुद्दे का भी उत्सुकता से पालन कर रहा है। अब पद्मा के साथ-साथ इस मुहिम से जुड़े दूसरे लोगों को भी उसके घर जाने और मां से मिलने का इंतजार बेसब्री से है।</p>

Samachar First

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद में ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी की एंट्री, हाईकोर्ट में पीआईएल की तैयारी

सवाल नगर निगम ने खुद 7000 अवैध निर्माण चिन्हित किया था। क्या सब पर बुलडोजर…

2 hours ago

केजरीवाल ने Rss Chief को पत्र, केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप

  New Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक…

2 hours ago

कृषि कानून के बयान पर कंगना रनौत ने मानी गलती

  Mandi: मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कृषि कानून पर दिए गए…

3 hours ago

कृषि कानून पर बयान देने पर कंगना रनौत ने किसानों से मांगी माफी , अपने शब्द लिए वापस

Mandi: मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कृषि कानून पर दिए गए बयान…

3 hours ago

न्यायाधीश राजीव शकधर ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली

Shimla: दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजीव शकधर ने  आज  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश…

3 hours ago

विदेशी पैराग्‍लाइडरस के बिना बीड बिलिंग सूनी, अब दो अक्‍तूबर से आस

  मौसम की बेरुखी के चलते विदेशी पायलटों ने नहीं दी दस्‍तक रोजाना मात्र 40…

3 hours ago