<p>हिमाचल के धर्मशाला कैंटोनमेंट में शुक्रवार को पैंफलेट बांटे गए हैं जिसमें ब्रिगेडियर और उसकी पत्नी पर जवानों और उनके परिवारों के साथ बुरा व्यवहार करने का आरोप है।</p>
<p>मेल टुडे की जानकारी के मुताबिक धर्मशाला कैंप में किसी अज्ञात व्यक्ति ने न्यूजपेपर बांटने वाले को 200 रूपए देकर अखबार के साथ पैंफलेट बंटवाए। पैंफलेट बंटते ही इसकी तस्वीरें व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी वायरल हो गई। पैंफलेट में आरोप लगाया गया है कि ब्रिगेडियर की पत्नी जवानों की पत्नियों से डांस करवाती है। साथ ही सीनियर ऑफिसर जवानों को कोई स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं देते हैं। पत्र में लिखा है कि न ही उन्हें हॉस्पिटल के लिए कोई गाड़ी मुहैया करवाई जाती है। जब कोई ऑफिसर के घर जाता है तो उनसे बुरा व्यवहार किया जाता है।</p>
<p>पैंफलेट में ये भी आरोप लगाया है कि ब्रिगेडियर और उसकी पत्नी जवानों का मजाक उड़ाते है। यदि कोई गोरखा का जवान है तो उसका मजाक सिक्ख जवानों के सामने उड़ाते है और यदि सिक्ख जवान है तो गोरखा जवानों के सामने उन्हें हंसी का पात्र बनाया जाता है।</p>
<p>सुत्रों के मुताबिक, ये पैंफलेट धर्मशाला कैंट के किसी जवान ने छपवाए है जिसने जवानों और ऑफिसर के बीच मतभेद को सामने लाने की कोशिश की है। जिसमें शिकायत की है कि जवानों को प्रोपर सुविधांए नहीं मिल रही और ब्रिगेडियर कॉमाडंर ने खुद के सरकारी घर पर 60 लाख खर्च किए।</p>
<p>आर्मी सर्कल में पैंफलेट के वायरल होते ही लोगों ने ऑफिसर के व्यवहार की आलोचना शुरू कर दी, आर्मी ने जल्द ही इस पर कारवाई शुरू कर दी है। आर्मी सुत्रों ने मेल टुडे को बताया कि ये कारनामा धर्मशाला में तैनात दो ऑफिसरों का लग रहा है जिनकी ब्रिगेड कॉमाडंर ने खिंचाई की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि ये काम पाकि्स्तान के लिए जासूसी कर रहे किसी ISI एजेंट का काम भी हो सकता है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है।</p>
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…