Follow Us:

पेट्रोल, डीजल के दामों में लगी आग

डेस्क |

आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल दर्ज किया गया। प्रदेश में 80 पैसे जितनी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश की सबसे बडी नगरी शिमला में पेट्रोल आज 99.56 रुपए का हो गयी है। आज शिमला में 0.62 रुपए की वृधी दर्ज की गई।
वहीं शिमला में डीजल 89.47 रुपए हो गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वृधी सिरमौर में देखने को मिली हैं। यहां पर .80 रुपए बड़ कर पेट्रोल 99.12 रुपए और डीजल 0.82 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 89.27 रुपए हो गया है।
जबकि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे टेल की कीमतें गिरी हैं। 0.11 डॉलर की गिरवाट के साथ कच्चे टेल की एक बैरल 78.53 डॉलर की थी।
पेट्रोल की कीमतें केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के कारण हुई हैं। केंद्र सरकार 32.90 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी लगाती है। वहीं डीजल के ऊपर मोदी सरकार 31.80 रुपए एक्साइज ड्यूटी है।