हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। यह फेरबदल एचपीपीएस अधिकारियों के हुए हैं। फिलहाल तीन पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में हेर-फेर की गई है। इनमें ASP कुलभूषण वर्मा, डीएसपी अभिमन्यु वर्मा और डीएसपी गुलशन नेगी के नाम शामिल हैं।
एएसपी कुलभूषण वर्मा जो अभी तक हमीरपुर जिला में अपनी सेवाएं दे रहे थे, उन्हें अब मंडी के एंटी करप्शन ब्यूरो और विजिलेंस का जिम्मा सौंपा गया है। डीएसपी अभिमन्यु जो मंडी के विजिलेंस तथा एंटी करप्शन ब्यूरो की जिम्मेदारी देख रहे थे, उन्हें रामपुर सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी लगाया गया है। जबकि डीएसपी गुलशन नेगी को नाहन से हटाकर शिमला पुलिस हेडक्वार्टर तैना किया गया है।