Praveen Sood SkiMo India: हिमाचल प्रदेश के मनाली निवासी और पूर्व राष्ट्रीय स्की एथलीट प्रवीन सूद को राष्ट्रीय स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन (SkiMo इंडिया फेडरेशन) का अध्यक्ष चुना गया है। यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश और भारत के हिमालयी क्षेत्रों में विंटर स्पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी।
स्की माउंटेनियरिंग एक रोमांचक खेल है जो स्कीइंग और पर्वतारोहण को जोड़ता है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय स्की माउंटेनियरिंग फेडरेशन (ISMF) द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह सबसे नए ओलंपिक खेलों में से एक है। इसके लिए न्यूनतम संरचना की आवश्यकता होती है, जिससे यह भारत के हिमालयी क्षेत्रों के लिए एक आदर्श खेल बन जाता है।
प्रवीन सूद के नेतृत्व में हिमाचल, उत्तराखंड, कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के बर्फीले क्षेत्रों में स्की माउंटेनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा। प्रवीन ने कहा, “राज्य संघों और सरकारों के सहयोग से यह खेल दूरदराज के बर्फीले क्षेत्रों तक पहुंचेगा और खेल उपलब्धियों के साथ-साथ पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करेगा।”
2024 में जलोरी पास, हिमाचल प्रदेश में आयोजित पहले SkiMo ओपन नेशनल इवेंट ने क्षेत्र में खेल की संभावनाओं को उजागर किया। प्रवीन की योजना में लाहौल घाटी, बारालाचा, चंद्रा घाटी, पराशर और पार्वती घाटी जैसे अनछुए क्षेत्रों में SkiMo आयोजन शामिल हैं।
पूर्व राष्ट्रीय स्की एथलीट और हिमालय में स्की अन्वेषण के विशेषज्ञ प्रवीन सूद ने भारत में विंटर स्पोर्ट्स को नई पहचान दी है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल मनाली बल्कि पूरे भारत को गर्व महसूस हो रहा है।
महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई…
Dharamshala TB elimination meeting: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय…
खराब खाद्य सामग्री बेचने और दुकानों का पंजीकरण न करवाने पर कार्रवाई हुई खाद्य सुरक्षा…
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों-कॉलेजों में रील्स बनाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स उपयोग करने…
Himachal Pradesh Statehood Day: हिमाचल प्रदेश इस वर्ष 25 जनवरी को अपने राज्य स्तरीय…
Sundernagar student landslide death: उपमंडल के धारली गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना…