<p>वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कुटलैहड़ में जल्द ही इको टूरिज्म का एक प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 9 इको टूरिज्म प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें से एक कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में शुरू किया जाएगा। बता दें कि वन मंत्री बुधवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के घरवासड़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर भी उपस्थित रहे।</p>
<p>पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास परियोजनाओं को लागू करने के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस अब शिमला में ही मिलेगी। अभी तक स्वीकृति के लिए केस देहरादून भेजे जाते हैं। शिमला के टॉल एंड में फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए क्षेत्रीय कार्यालय खुलने जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में विकास की गति को तीव्र करने में सहायता मिलेगी। </p>
<p>वन मंत्री ने घरवासड़ा में वन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास करने के साथ-साथ चौगाठ व घरवासड़ा में दो तालाबों का उद्घाटन भी किया। उन्होंने तालाबों के किनारे 6-6 सोलर लाइट्स भी स्वीकृत की। राकेश पठानिया ने इसके अलावा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए दो खेल स्टेडियम भी स्वीकृत किए। </p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>इको टूरिज्म के लिए बुनियादी ढांचा तैयारः वीरेंद्र कंवर</strong></span></p>
<p>जनसभा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में टूरिज्म के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया गया है। इस क्षेत्र में धार्मिक, इको, साहसिक खेलों तथा जल क्रीडाओं के पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन गतिविधियों के लिए सड़कों, पानी तथा अन्य बुनियादी सुविधाएं मजबूत हुई हैं। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से यहां के युवाओं के रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। कंवर ने कहा कि साढ़े आठ करोड़ रुपए की बोहरू से सलांगड़ी तक सड़क के लिए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार से 33 केवी का एक सब स्टेशन गरीब नाथ मंदिर के पास तथा एक सब स्टेशन लठियाणी में लगाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या समाप्त हो जाएगी। </p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>क्षेत्र के लिए कंवर ने की घोषणाएं</strong></span></p>
<p>ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खेड़ी में सराय का जीर्णोद्धार करने के लिए 5 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की तथा घरवासड़ा में वर्षा शालिका, कैफे तथा शौचालय बनाने को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके बाद वन मंत्री राकेश पठानिया ने रामगढ़ में रेज ऑफिस के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया।</p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…