हिमाचल

कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर की हत्या का मेडिकल कॉलेज में विरोध

  • मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने किया विरोध प्रदर्शन
  • तीन दिनों से लगातार जारी है चिकित्सकों की हड़ताल
  • ओपीडी में नहीं बैठ रहे चिकित्सक , आपातकालीन सेवा सुचारू रूप से चल रही

कोलकाता में हुई रेजिडेंट महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का विरोध लगातार जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार के दिन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रशिक्षु चिकित्सकों ने परिसर में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशिक्षु ने हाथों में न्याय दिलाने की तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया। इस दौरान इन्होंने कहा कि यदि इसी तरह के वाकया पेश आते रहे तो फिर स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा कैसे होगी। किसी भी संस्थान में इस तरह का मामला सामने आना चिंता जनक है।

चिकित्सक तीन दिनों से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। इस वजह से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में ओपीडी में मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही। विरोध स्वरूप ही चिकित्सक ओपीडी में अपनी सेवाएं नहीं दे रहे हैं। वहीं कई ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं। ऑपरेशन करने के लिए भर्ती किए गए मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। इन्हें ऑपरेशन के लिए अब अगली तिथि बताई जाएगी। पहले हड़ताल एक दिन की बताई जा रही थी लेकिन अब यह लगातार जारी है। चिकित्सकों की यह हड़ताल कितने दिन रहेगी इसका अभी सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर एकजुट होकर अपनी मांग पर डटे हुए हैं। इनका कहना है कि मेडीपर्सन एक्ट को लागू किया जाए ताकि चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

फाइनल ईयर की स्टूडेंट मानसी ने कहा कि कोलकाता में हुआ हत्याकांड चिंता जनक है। किसी सरकारी संस्थान में इस तरह का वाकया पेश आना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कैसे सेवाएं दे पाएंगे। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कहा कि वह निकट भविष्य के डॉक्टर हैं तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम उनके लिए होने चाहिए। इसके लिए सरकार को एक बेहतर एक्ट का प्रावधान करना चाहिए जिसमें चिकित्सकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया हो। इस दौरान परिसर में एकत्रित हुए चिकित्सकों ने पीड़िता को न्याय दिलाने की भी मांग की। उन्होंने परिसर में न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी की तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग रखी।

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रजीत ने कहा कि यह प्रदर्शन चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि चिकित्सकों को प्रोटेक्शन प्रदान की जाए। इसी के स्वरूप ओपीडी को बंद रखा गया है हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं।

फैकल्टी एसोसिएशन ऑफ मेडिकल कॉलेज के महासचिव डॉक्टर संजय ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम सरकार को करने चाहिए। कोलकाता में रेजिडेंट महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या का कड़ा विरोध जताया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात किसी डॉक्टर की हत्या कर देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर सरकार को कड़े प्रावधान करने चाहिए ताकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी निर्भीक होकर अपनी सेवाएं दे सकें।

Kritika

Recent Posts

बिझडी बाजार में कार और स्कूटी में टक्‍कर, मचा बवाल

  Hamirpur: उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन…

10 hours ago

Kangana Ranaut: सत्ता पाने के लिए देश के विभाजन से भी नहीं हिचकिचाते राहुल गांधी

  Mandi:खड्गे और जेपी नड्डा की पत्रवार के बीच मंडी से भाजपा सांसद और एक्‍ट्रेस…

11 hours ago

राजनीति में घुला जहर, पीएम रखें पद की गरिमा: प्रियंका

Shimla: शिमला में छुट्टियां बिता रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को…

11 hours ago

राजनीति में घुला जहर, पीएम रखें पद की गरिमा: प्रियंका

  Shimla: शिमला में छुट्टियां बिता रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार…

11 hours ago

Uttar Pradesh: जमानत पर रिहा दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता की गोली मारकर हत्या की

UP: दुष्कर्म का आरोपी और जमानत पर जेल से बाहर आए एक व्यक्ति ने दुष्कर्म…

11 hours ago

पेंशनरों की मांगों पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन, सुधार की गुहार

  Nahan/Hamirpur: राज्‍य कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी मांगों को पेंशनरों ने जिला मुख्‍यालयों में…

11 hours ago