<p>कुल्लू की सैंज घाटनी में लोक निर्माण विभाग की सुस्ती का मामला सामने आया है। यहां जब लोक निर्माण विभाग ने भूस्खल से बंद पड़े मार्ग को बहाल करने की जहमत नहीं उठाई तो ग्रामीणों और बच्चों को पैसे इकट्ठे करके मार्ग को बहाल करने के लिए खुद जेसीबी मंगवानी पड़ी। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण लारजी-सैंज, न्यूली सड़क मार्ग पर पागलनाला में रात को बाढ़ आ गई। जिस कारण से यह सड़क मार्ग बंद हो गया।</p>
<p>शनिवार सुबह घर से काम के लिए निकले ग्रामीण व स्कूली छात्र यहां पहुंचे तो देखा कि मार्ग तो बंद पड़ा था। पहले तो सभी लोक निर्माण विभाग का इंतजार करते रहे लेकिन जब 10 बजे तक विभाग की ओर से कोई भी मशीनरी मार्ग बहाल करने नहीं पहुंची तो सभी ने पैसे इकट्ठे कर जेसीबी बुलाई और सड़क मार्ग बहाल किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सैंज घाटी की 15 पंचायतों के लोगों को पागलनाला में बाढ़ के कारण पिछले एक माह से यातायात के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेन्द्र शौरी को भी समस्या के समाधान के लिए अवगत करवाया लेकिन उन्होंने भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया।</p>
<p>सैंज संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि घाटी में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति के कारण किसानों, बागवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को उन्होंने सूचित करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बरसात के कारण एक माह से पागलनाला में बाढ़ से बार-बार मलबा सड़क पर आ रहा है, जिससे कई घंटों सड़क बंद होने के कारण किसान, बागवान परेशान हो रहे हैं। अगर प्रशासन ने पागलनाले में बाढ़ की समस्या का समाधान नहीं किया तो आगामी समय में चक्का जाम किया जाएगा।</p>
<p>उधर, एसडीएम मनी राम भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने बारिश के मद्देनजर लोक निर्माण विभाग को मशीनरी तैयार रखने को कहा है। उनकी जानकारी में अभी तक ऐसी बात नहीं आई है फिर भी मामले का संज्ञान लिया जाएगा।</p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…