एचआरटीसी के दो परिचालकों को प्रसाशन ने जमातियों के सम्पर्क में आने के बाद क्वारंटाइन कर दिया है। दोनों परिचालकों के कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। ये दोनों परिचालक उपमंडल पालमपुर के खैरा व डरोह से हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के निजामुदीन से आ रहे जमातियों ने एचआरटीसी की जिन बसों में सफर किया था उसके तीन परिचालक और चालकों के बारे में प्रशासन ने जानकारी जुटाई थी। इनमें जिला ऊना से एक परिचालक व चालक सामने आए हैं तो दो परिचालक पालमपुर क्षेत्र के हैं।
प्रशासन की टीम ने इनकी जानकारी मिलने के बाद इन्हें क्वारटांइन कर दिया है। प्रशासन ने इन दोनों परिचालकों के परिवारों को भी क्वारंटाइन कर दिया है।