हिमाचल

हिमाचल में बरसात की आफ़त जारी, हादसों में आठ की मौत,13 जुलाई तक येलो अलर्ट.

शिमला, हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्त-वयस्त हो रहा है. हिमाचल प्रदेश में बरसात का आना मानो आफत का आना. सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और सोलन जिलों में भारी बारिश हुइ है. बारिश का दौर जारी रहने से राज्य में नदी-नाले उफान पर हैं. राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने व भूस्खलन की घटनाओं से जान-माल का भारी नुक्सान हो रहा है.

पिछले 48 घंटो के दौरान बारिश हादसों में आठ लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में पानी के सैलाब में बहने, सोलन, चंबा व शिमला में सड़क दुर्घटनाओं, मंडी की खाई में कार गिरने व ऊना जिला में सर्पदंश से एक-एक व्यक्ति की जान गई हैं। वहीं सिरमौर जिला में करंट और सर्पदंश से दो मौतें हुई हैं. इसके अलावा भूस्खलन से प्रदेश भर में 49 सड़कें बाधित हैं। चंबा में सबसे ज्यादा 35, बिलासपुर 1, कुल्लू 10,लाहौल-स्पीति में दो व शिमला में एक सड़क बन्द है. कुल्लू में 13 ट्रांसफार्मर ठप रहे. इसके अलावा चंबा जिला में 9 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई है.

मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक हिमाचल के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. लाहौल- स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों के नजदीक न जाने का सलाह दी है.

सिरमौर जिला के धौलाकूआं में सबसे ज्यादा 121 मिमी बारिश हुई है. कांगड़ा में 54, उना में 35, पालमपुर में 32, नाहन में 19, डल्हौजी में 12, शिमला में 5 और सुंदरनगर में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं बीते 24 घंटों के दौरान नाहन में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई. कसौली में 35, कोटखाई में 25, भरमौर में 19, गग्गल में 18 और शिमला में 14 मिमी बारिश हुई है. लिहाजा, हिमाचल में भी नदी नालों और संदिग्घ भौगोलिक इलाकों से दूर रहें. बाकी हिमाचल के साथ-साथ देश दुनिया की खबरों के लिए हमारी वेबसाइट समाचार फर्स्ट का रुख कर सकते हैं. साथ ही साथ यू-ट्यूब पर भी हमारी बेस्ट रिपोर्ट देख सकते हैं.

Manish Koul

Recent Posts

झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे जयराम : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को फिर आईना दिखाया…

7 hours ago

मतदान केंद्रों में दिव्यांगों के लिए रैंप की होगी सुविधा: डीसी 

धर्मशाला, 01 मई:. जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को कांगड़ा विस क्षेत्र…

7 hours ago

यूनिर्वसल कार्टन लागू करने का निर्णय सराहनीय : कांग्रेस

7वें राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष नंद लाल तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने…

7 hours ago

देश ने तय कर लिया है कि आएंगे तो मोदी ही : जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली…

7 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में मरीज उठा रहे हिमकेयर सेवाओं का निःशुल्क लाभ

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर में अब हर सुविधा उपलब्ध है, जिसका लाभ हर वर्ग…

7 hours ago

मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और मंडी भाजपा कंगना रनौत…

7 hours ago