Shivratri Festival Mandi: मंडी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी के छात्रों ने प्री-प्राइमरी वर्ग में लोक नृत्य प्रतियोगिता में शानदार प्रस्तुति देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, प्राइमरी वर्ग के छात्रों ने लोक नृत्य, समूह गान और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि पर पाठशाला की मुख्य शिक्षिका श्रीमती सुषमा शर्मा ने सभी छात्रों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों में भाग लेना न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ता है।
विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने भी छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सफलता छात्रों के निरंतर प्रयासों और अध्यापकों के मार्गदर्शन का प्रमाण है।



