Follow Us:

मंडी : शनिवार को आ सकती है कोरोना प्रभावित तीसा के मरीजों की रिपोर्ट

बीरबल शर्मा |

मंडी जिले के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट शुक्रवार को नहीं आ पाई । इसके लिए लोगों का इंतजार और बढ़ गया है।  नेरचौक और बल्ह निवासी बड़ी बेसब्री  से इन मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन रिपोर्ट में देरी होने के कारण उस पता नहीं चल पाया है कि रिपोर्ट नेगेटिव है या पॉजिटिव । पिछले 4 दिन पहले चंबा के तीसा से कोरोना से संक्रमित चार मरीजों को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु लाया गया है। उनके सैंपल टांडा मेडिकल भेजे गए हैं। जिससे यह पता लगाया जाता कि अब उनकी स्थिति कैसी है लेकिन रिपोर्ट शुक्रवार को नहीं आ सकी।

 अब माना जा रहा है कि शनिवार दोपहर तक ही यह रिपोर्ट आ पाएगी। जब से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज को कोविड19 अस्पताल का दर्जा दिया गया है तभी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया है । आस पास के निवासियों ने बाहर निकलना बंद कर दिया है तथा बाजार जोकि कर्फ्यू में ढील के समय सामान लेने के लिए बाजार मे चहल.पहल हो जाती थी अब वह भी देखने को नहीं मिल रही है ।