Follow Us:

शिमलाः बर्फ़बारी में फंसे लोगों को रेस्कयू कर बचाया

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में तीन दिनों से खराब मौसम के बाद आज गुलाबी धूप देखने को मिल रही है। पहाड़ी इलाको में बर्फ़बारी के दौरान शिमला के ढली में बर्फ़ में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। लोगों को बचाने का बचाव कार्य जारी है।

  कुल 43 व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से बचाया 

  • दिल्ली के पास सैनिक नगर के चौबीस लोगों को कोटि के बदायूंनी घाटी 3/4 किलोमिटर से बचाया और सिदार होटल कोटि में अपने प्रवास की व्यवस्था की जिसमें 7 पुरुषों, 11 महिलाओं, 4 बच्चों और 2 ड्राइवर थे।
  • पिंजौर के एक व्यक्ति को नालदेहरा के पास जबलंदा से बचाया गया है और उसकी नालदेहरा में रहने की व्यवस्था की गई।
  • जींद हरियाणा के पांच लोगों को मशोबरा बिफरीकरण से वुड्रीना की सड़क से बचाया गया है।
  • हरियाणा के 13 व्यक्तियों को झंझट के पास बचाया गया और 4 ×4 वाहनों यानि जीप के माध्यम से शिमला की ओर भेजा गया।