- विराट कोहली की सेंचुरी के लिए रोहित शर्मा भी दिखे बेताब, कैमरे में कैद हुआ छक्का मारने का इशारा।
- चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए।
- विनिंग चौका लगाकर कोहली ने भारत को जीत दिलाई, रोहित ने पवेलियन से किया जश्न।
Rohit Sharma Gesture to Kohli: दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली नाबाद 100 रन बनाकर स्टार रहे, लेकिन इस पूरे एपिसोड में कप्तान रोहित शर्मा का उत्साह भी देखने लायक था।
जब भारत को जीत के लिए 4 रन और विराट को सेंचुरी के लिए 5 रन चाहिए थे, तो मैदान में सस्पेंस बढ़ गया। विराट इस पल को पूरी तरह एन्जॉय करना चाहते थे, लेकिन पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा चाहते थे कि वह जल्दी से छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी करें।
Rohit and Virat bonding
यही है भारतीय टीम की मजबूती का राज जब खिलाड़ी आपस में एक दूसरे की कामयाबी से खुश हो जले नहीं वह टीम हमेशा ऊपर पहुंचती है इसलिए टीम इंडिया आज पहले पायदान पर है#ICCChampionsTrophy pic.twitter.com/cCBd9DAlKN
— Yati Sharma (@yati_Official1) February 24, 2025
कैमरा जब रोहित पर गया, तो उन्होंने हाथ से छक्का मारने का इशारा किया, मानो कह रहे हों- “उठाकर मार भाई!”। इस पल ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं, जहां फैंस ने इसे “रियल ब्रदरहुड मोमेंट” बताया।
रोहित का इशारा भले ही छक्के के लिए था, लेकिन विराट ने समझदारी दिखाते हुए 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके साथ ही न सिर्फ भारत को जीत दिलाई बल्कि अपना 51वां वनडे शतक भी पूरा किया। इस दौरान विराट ने पवेलियन की ओर इशारा करते हुए रोहित की तरफ एक स्माइल भी दी, मानो कह रहे हों- “Relax Captain, काम हो गया!”
मैच के बाद इस रोहित-विराट मोमेंट की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हुई। फैंस ने इसे “बेस्ट ब्रोमांस इन क्रिकेट” कहा। कई मीम्स भी वायरल हुए, जहां एक फैन ने लिखा- “रोहित का छक्का वाला इशारा और कोहली का चौका, भाई ये तो टॉम एंड जेरी का प्यार है!”
https://publish.twitter.com/?url=https://twitter.com/effucktivehumor/status/1808902248526983579#