कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी. इस यात्रा का आगाज नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आरएस बाली करेंगे. दूसरे चरण की रोजगार संघर्ष यात्रा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए वापस कांगड़ा पहुंचेगी.
आरएस बाली के नेतृत्व में निकाली गई पहले चरण की यात्रा में हजारों की तादाद में युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने हिस्सा लिया था और रोजगार की आवाज को बुलंद किया था. पहले चरण की यात्रा ने कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया था.
आपको बता दें इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी के प्रति सरकार को जगाना है. साथ ही साथ युवाओं की आवाद बुलंद कर उनके ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाना है. इस यात्रा का शंखनाद 2012 में विकासपुरुष पूर्व मंत्री जीएस बाली ने की थी. उस वक्त हजारों की तादाद में युवाओं ने जीएस बाली की इस यात्रा में हिस्सा लिया है. और बाद में जीएस बाली ने हजारों युवाओं ने रोजगार उपलब्ध करवा कर बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान किया था. इस बेरोजगारी भत्ते का लाभ आज भी युवा उठा रहे हैं.