Follow Us:

शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए किया जा रहे अहम बदलाव : बाली

➤ आरएस बाली बोले – शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी बनाने के लिए किए जा रहे अहम बदलाव
➤ रजियाना स्कूल के वार्षिक पुरस्कार समारोह में 10 लाख रुपये भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा
➤ कहा – हर विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं


हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण और समावेशी बनाने के लिए लगातार अहम बदलाव कर रही है। प्रदेश के 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बच्चों के भविष्य को नया आयाम देंगे। बाली शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजियाना के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। आरएस बाली ने इससे पूर्व निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण किया।

आरएस बाली ने कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू करने का वादा पूरा किया है। इसके अलावा, हर विधानसभा क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से लैस राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के कबाड़ी में भी निर्माण कार्य जारी है।

उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में स्मार्ट सुविधाओं और व्यवस्थाओं के साथ बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा देने पर बल दिया गया है ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

बाली ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने और प्रारंभिक शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए कई नीतिगत निर्णय ले रही है, जिससे हर वर्ग के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने और हमेशा कुछ नया सीखने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि ने एनएसएस स्वयंसेवकों, खेल और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

इस दौरान आरएस बाली ने विद्यालय के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इससे पहले विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू सूद और शिक्षकों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक एनएसएस का विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने कई रचनात्मक गतिविधियां कीं।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सुनील कुमार ने मंच का संचालन किया।
आरएस बाली ने समारोह से पहले अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका निवारण किया। समारोह में प्रधानाचार्या मीनू सूद, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, पंचायत प्रतिनिधि, अभिभावक और छात्र उपस्थित रहे।