Bishnoi Lions Hindu Dharma: मंडी के पडडल मैदान में चल रहे श्रीरामाचार्या महायज्ञ में शिरकत करने के दौरान प्रसिद्ध साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदू धर्म को जीवित रखने के लिए विश्नोई जैसे शेरों का होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने यह बयान देते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों में जब हमारे धर्म और संस्कृति पर संकट मंडरा रहे हैं, तब ऐसे शेरों की जरूरत है जो इस धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठाएं और संघर्ष करें। उन्होंने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश में हुए हिंदू संगठनों के आंदोलनों की सराहना की और कहा कि ये वीर हिंदू समाज का गर्व हैं।
साध्वी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब हम एकजुट रहते हैं, तभी हम अपने धर्म की रक्षा कर सकते हैं, और यही विश्नोई जैसे शेरों का काम है, जो हमारे धर्म को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ जो भी घटनाएं घट रही हैं, जैसे कनाडा और बांगलादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले, उनका गांधीवादी तरीके से इलाज किया जाएगा, जैसा कि फिलहाल हो रहा है।
साध्वी ने हिमाचल में अवैध मस्जिदों के मुद्दे पर भी अपनी राय जाहिर की और कहा कि इन मस्जिदों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि धर्म की रक्षा की जा सके। उनका कहना था कि हम जब तक एक रहेंगे, तब तक सुरक्षित रहेंगे, और बंटने से ही नुकसान होता है, जैसे कश्मीर, मिजोरम, असम और बंगाल में हुआ।
साध्वी प्राची ने शिरकत की और उन्होंने इस यज्ञ को श्रेष्ठतम बताते हुए इसे मंडी के लिए बहुत ही कर्म बताया। कहा कि इससे हम अपना और पूरे समाज का भी कल्याण कर रहे हैं। इस यज्ञ में पवित्रता से आहुति देते हैं इसे अग्निदेव सभी देवी देवताओं को अर्पित करते हैं। कहा कि यह यज्ञ आयोध्या के बाद हिमाचल के बाद मंडी दूसरी जगह है जहां यह किया जा रहा है। यह पूरे देश का कल्याण करने वाला यज्ञ ह।ै इस मौके पर उन्होंने पिछले दिनों हिमाचल में हुए हिंदु संगठनों के आंदोलनों की प्रशंसा की और कहा कि हिमाचल में जो हिंदू वीरों और शेरों ने किया वह काबिले तारीफ है। शिमला में और मंडी में जो अवैध मस्चिदें हैं इन पर कार्रवाई होनी ही चाहिए। कहा कि हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, जब जब एक नहीं रहे और जब जब हम बंटे तब तब हम कटें। मिजोरम, आसाम, बंगाल को देख लो और हिमाचल से सटे कश्मीर को देख लो सब जगह जो बंटे वह कटे। साढे पांच लाख कश्मीरियों को वहां से घसीट घसीट कर निकाला गया।
कनाडा के अंदर जो हमले खालीस्तानी लोग कर रहे हैं, जहां पर कमाते हैं वहीं पर गददारी करते हैं। कनाडा ही नहीं बंगला देश में भी ऐसा ही हाल है। खालीस्तानी वहीं कमाते हैं और हिंदुओं के मंदिरों को तोडते हैं। इनका गांधीबादी तरीके से इलाज होगा और हो रहा है। हिंदुस्तान में अलग देश मांगने का क्या मतलब है विश्नोई जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं। वहीं, नेतान्याहूं गांधीबादी तरीके से इलाज कर रहे हैं। कहा कि अब डोनाल्ट ट्रंप भी पूरा गांधीाबादी निकलेगा ओर इनका पूरा इलाज किया जाएगा।
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…