DAVCPS स्कूल में सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा यू केजी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. ऐसा अक्सर कहा जाता है कि हम खाना तभी खाते हैं जब वह हमारी आंखों को भाता है.
इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि किसी भी खाने की वस्तु को अच्छे तरीके से सजाया जाए. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्यालय में सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ताकि बच्चों को सजावट की महत्ता पता चले. प्रधानाचार्य के एस गुलेरिया ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. ताकि उनका सम्पूर्ण विकास हो सके.
विद्यालय में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को सजावट की महत्ता बताने के साथ-साथ उनको स्वस्थ भोजन खाने के लिए प्रेरित करना था. विद्यार्थियों ने फलों और सब्जियों को अलग ढंग से काटने के कौशल को प्रदर्शित किया व अपनी कलाकारी दिखाते हुए सलाद को बड़े खूबसूरती से सजाया और सलाद हमारे शरीर के विकास के लिए कितना आवश्यक है, उसके बारे में भी जानकारी दी.
सलाद सजाने के लिए
यू केजी ट्यूलिप में प्रथम स्थान- मृनल शर्मा, रिद्धिमा शर्मा
द्वितीय -भाव्यांशी सैनी,दीपांजलि शर्मा, निवान
तृतीय -अनाया ठाकुर , भारगवी,विवान ठाकुर
सांत्वना पुरस्कार -सनाया गुलेरिया,शिवाय,विदित को सांत्वना पुरस्कार.
यू केजी रोज में प्रथम स्थान- सूर्यांशी, पार्थ अरोड़ा
द्वितीय स्थान – अनिका, निधान अरोड़ा, ख्रीशा मल्होत्रा
तृतीया स्थान – शांभवी कश्यप, कियांश शर्मा, सानवी, चिन्मय चंदेल
सांत्वना पुरस्कार – अनिरुद्ध, दर्शील सैनी, जयस,सानिध्य
यू केजी लिली में प्रथम- शिवाय, शिवोम, दीजुल
द्वितीय – रुशान, प्रत्यूष, आहना
तृतीय – नीलांश, शिवांश, मौर्य, प्रिजलीन
सांत्वना पुरस्कार-अद्विक, आर्यवीर, यशस्व, आरूष
यू केजी लोटस में प्रथम – अयाना, हेयन, काव्यांश,
द्वितीय -अनविक्षा,हरजस, ईवान,यजुर
तृतीय -आन्या, आरवी,आशवी,नवीक्षा,रुद्राक्षी
सांत्वना पुरस्कार -अरनव, हरनिध,राधिका,तेजस,तेजस नूर, विराज.
अंत में बच्चों ने बनाये गए स्वादिष्ट व पौष्टिक सलाद को अपने अध्यापकों व सहपाठियों के साथ मिल बांटकर खाया.