Follow Us:

100 मीटर दौड़ में सविता ने जीता गोल्ड मेडल

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर जिला के बसारल सीनियर सेकंडरी स्कूल की सविता देवी ने 100 मीटर प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीत अपना लोहा मनवाया। सविता देवी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है। सुंदरनगर में जीत का परचम लहराने के बाद सविता प्रदेश का प्रतिनिधित्व भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में करेगी।

सविता का कहना है कि खेल शिक्षक माया देवी ने उनका पूरा सहयोग किया और तभी ये सफलता मिल पाई है। वहीं, स्कूल ने प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने सविता को जीत बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापक हुनर तराशें तो सविता जैसे हीरे तराशे जा सकते हैं।