Follow Us:

हिमाचल में 25 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, अधिसूचना जारी

|

हिमाचल प्रदेश में स्कूल फिलहाल अभी नहीं खुलेंगे। सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों 25 सितंबर तक बंद रहेंगे। कोरोना के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को नियमित तौर से स्कूल आना होगा। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के चलते लंबे समय से स्कूल बंद पड़े हैं। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था जिसे बढ़ाकर अब 25 सितंबर कर दिया है। अब 24 सितंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जा सकता है। क्योंकि अब प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर लगातार मांग उठ रही है।

उधर, स्कूल न खुलने से अभिभावकों और निजी स्कूल संचालकों का सरकार के खिलाफ गुस्सा फूटने लग पड़ा है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में अभिभावकों और निजी स्कूल संचालकों ने सकार को 10 दिन के भीतर स्कूल खोलने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर सरकार 10 दिनों के भीतर स्कूल नहीं खोलती है तो तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।