Follow Us:

शिमला कालका ट्रैक पर दौड़ी कोरोना काल में बंद पड़ी दो ओर ट्रैन

पी. चंद, शिमला |

कालका शिमला ट्रैक पर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए करोना काल में बन्द पड़ी 2 स्पेशल ट्रेन फ़िर से शुरू कर दी है। अब इस ट्रैक पर 5 ट्रेन दौड़ना शुरू हो गई है। ट्रेन नंबर 04527 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल कालका से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर आज सुबह 10.25 बजे शिमला पहुंची। वापसी  04528 शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस भी आज शिमला से शाम.55 बजे प्रस्थान कर रात 10.30 बजे कालका पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन बडोग स्टेशन पर ठहरेगी।

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल कालका से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान कर सुबह 11.35 बजे शिमला, वापसी  में ट्रेन नंबर 04530 शिमला -कालका एक्सप्रेस  शिमला से सांय 6.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात11.35 बजे कालका पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन धर्मपुर हिमाचल, कुमार हट्टी, बडोग, सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह और कैथलीघाट 04530 का एक तरफा ठहराव, सौघी, तारादेवी, जतोग और समीर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। अब सिर्फ पैंसेंजर ट्रैन इस ट्रैक पर चलना बाकी है। स्पेशल ट्रेन ही अभी चलाई गई है क्योंकि अभी सिर्फ़ बुकिंग पर ही सीट मिल रही है।