बाह्य शौच मुक्त के दर्जे के बाद अब शिमला नगर निगम को ODF++ का दर्जा यानी सार्वजनिक शौचालय के सीवरेज के निष्पादन का दर्जा मिला है। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर की तरफ़ करवाये गए सर्वे में शिमला नगर निगम को यह सर्टिफिकेट मिला है। पूरे हिमाचल प्रदेश में शिमला शहर को ही यह दर्जा मिला है। जिससे अब 15वें वित्त आयोग से शिमला नगर निगम को आर्थिक मदद भी ज्यादा मिलने की संभावना है।
नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि शिमला शहर को बाह्य शौच मुक्त का 2017 में मिल गया था और उसके बाद सार्वजनिक शौचालय के सीवरेज के निष्पादन के लिए भी अब सर्टिफिकेट मिला है जो कि शिमला शहर के लिए गर्व की बात है। यह दर्जा एक साल के लिए शिमला नगर निगम को मिला है इसे आगे भी बरकरार रखना नगर निगम के लिए चुनौती है। सर्वे में देखा गया कि सार्वजनिक शौचालय में पानी की सुचारू सप्लाई, स्वच्छता और सीवरेज निष्पादन किस तरह का है।