कोविड 19 के कारण प्रदेश में लगाये गए कर्फ्यू के दौरान शिमला शहर में लोगों के पानी के बिल जमा न होने की दिक्कत को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की ऑप्शन दी है। लोग शिमला जल प्रबंधन की वेबसाइट में जाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अपना बिल घर बैठे जमा करवा सकते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए शिमला जल प्रबंधन निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने बताया कि शिमला शहर के लोगों को पानी के बिल जमा करवाने को लेकर शिकायतें आ रही थीं जिसे देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा वेबसाइट पर लोगों को उनके क्षेत्र में पानी कब आएगा और कितनी देर तक आएगा इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही लोग अपने पानी के बिलों का बही खाता भी देख सकते हैं।