Follow Us:

शिमला: कुमारसेन में बादल फटने से घरों में घुसा पानी, सड़कें बही, फसलों को भारी नुकसान

कुमारसेन क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से सबसे अधिक नुकसान कुमारसेन की शिवान और शलौटा पंचायत में हुआ है. कई घरों में पानी घुस गया, क्षेत्र में सड़कें बंद हो गई हैं…

पी. चंद |

शिमला: कुमारसेन क्षेत्र में बीती रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से सबसे अधिक नुकसान कुमारसेन की शिवान और शलौटा पंचायत में हुआ है. कई घरों में पानी घुस गया, क्षेत्र में सड़कें बंद हो गई हैं, किसानों के खेत तक इस बारिश में बह गए है, बिजली गुल हो गई है.

स्थानीय प्रशासन नुकसान के आकलन के लिए मौके पहुंच गया है. जगह-जगह भूस्खलन से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सेब से लदे पौधे भी पानी के तेज बहाव में बह गए है. इतना ही नहीं रात के वक्त पाउछी, नागजुब्बड़ और शिवान में ओलावृष्टि भी हुई है. इससे सेब और नाशपाती की तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ है. सड़कें खुलने तक अब सेब और नाशपाती को मंडी तक पहुंचाना मुश्किल होगा.