Categories: हिमाचल

हिमाचल में बर्फबारी से फ़िर लद गए पहाड़, तूफ़ान से जीवन तहस नहस, जानें कब तक खराब रहेगा मौसम

<p>हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जमकर बर्फबारी और बारिश हो रही है। उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर बीते दो दिनों से जारी है। राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में अंधड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश के साथ अंधड़ के कारण कई जगह कच्चे पेड़ों के छत उड़ गए तो कई इलाकों में बत्ती गुल रही। रामपुर उपमंडल के दो गांवों में आंधी से एक प्राइमरी स्कूल के भवन सहित एक दर्जन कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा। मैदानी क्षेत्रों हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। राजधानी में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेज हवाओं के साथ ओले गिरे, जिससे मौसम सर्द हो गया।</p>

<p>बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति जिले के गोंदला में सर्वाधिक 60 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। इसके अलावा केलंग में 30, किन्नौर के कोठी में 20, शिमला के खदराला व किन्नौर के कल्पा में 13 और पर्यटन स्थल कुफरी में 8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। शिमला जिला के उपरी इलाकों में बर्फबारी से सफर जोखिमपूर्ण हो गया है। कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर व खिड़की में सड़क पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(5803).jpeg” style=”height:341px; width:650px” /></p>

<p>वहीं, बारिश की बात करें तो हमीरपुर में 79 मिली बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि बिलासपुर में 76, गुलेर में 75, नगरोटा सूरियां में 74, भराड़ी में 72, अघ्घर में 70, नादौन में 69, बरठी में 67, सुजानपुर टीहरा में 63, मैहरे में 62, नैना देवी व कसौली में 55, धर्मशाला में 52, बलद्वारा में 47, धर्मपुर में 42, गग्गल व काहू में 41, सरकाघाट व बैजनाथ में 38 मिली बारिश हुई है।</p>

<p>बारिश-बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आने से दिसंबर की तरह ठंड पड़ रही है। चार शहरों का पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है। केलंग सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। कल्पा, डल्हौजी और कुफरी में पारा क्रमशः -0.8, -0.7 व -0.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मनाली में शून्य, शिमला में 2.2, पालमपुर में 4.5, कांगड़ा व सोलन में 7, चंबा व मंडी में 8, सुंदरनगर व भुंतर में 8.1, उना में 10.4, हमीरपुर में 10.6, बिलासपुर में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।</p>

<p>मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी इलाकों में 15 से 18 मार्च तक मौसम साफ रहेगा। जबकि मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 15 मार्च तक वर्षा व हिमपात का अनुमान है। इन क्षेत्रों में 16 मार्च को मौसम साफ रहेगा। लेकिन 17 से 19 मार्च तक एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर चलेगा।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(5804).jpeg” style=”height:401px; width:800px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

3 hours ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

3 hours ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

3 hours ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

5 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

5 hours ago

सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार? पढ़ें आज का राशिफल

रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…

6 hours ago