Follow Us:

सोलंगनाला में बर्फबारी न होने से स्‍टेट स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप

|

 

Solang ski championship 2025: मनाली के सोलंगनाला में 22 से 24 जनवरी तक आयोजित होने वाली स्टेट स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है। आयोजन को रद्द करने का मुख्य कारण सोलंगनाला में पर्याप्त हिमपात का न होना है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन और विंटर कार्निवाल कमेटी ने इस चैंपियनशिप को विंटर कार्निवाल का हिस्सा बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन मौसम ने निराश किया।

हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर ने कहा कि पर्याप्त बर्फबारी न होने से चैंपियनशिप आयोजित नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि जैसे ही सोलंगनाला की ढलानों पर हिमपात होगा, चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के दौरान हिमाचल की स्की और स्नो बोर्ड टीमों का चयन भी किया जाना था। अध्यक्ष ने प्रदेश के खिलाड़ियों से धैर्य बनाए रखने और आगामी तिथियों की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया।

हालांकि एक सप्ताह पहले मौसम में सुधार के संकेत मिले थे, लेकिन अपेक्षित बर्फबारी न होने से चैंपियनशिप की तैयारियों पर पानी फिर गया। सोलंगनाला की ढलानों में अब भी खेल आयोजन के लिए अनुकूल परिस्थितियों का इंतजार है।