Follow Us:

अब टिकट लेकर देख सकेंगे तपोवन विधानसभा भवन, परिसर में खुलेगा कैफे

|

Tapovan Assembly Tourism: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित तपोवन विधानसभा भवन को सालभर पर्यटकों के लिए खोलने की योजना तैयार की गई है। टिकट लेकर कोई भी व्यक्ति विधानसभा भवन और परिसर को देख सकेगा। इसके साथ ही, परिसर के समीप चाय-कॉफी की सुविधा के लिए कैफे खोलने का भी प्रस्ताव है। जिला प्रशासन ने यह योजना सरकार को भेज दी है, मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा।

पर्यटकों की एंट्री से होगा राजस्व लाभ

तपोवन स्थित यह विधानसभा भवन करीब छह करोड़ रुपये की लागत से बना है और सालभर केवल शीतकालीन सत्र के दौरान ही खुलता है। लंबे समय तक बंद रहने के कारण कमरों में हवा नहीं जा पाती, जिससे फर्नीचर, दरवाजों और खिड़कियों में दीमक लगने की समस्या बढ़ रही थी। समाचार फर्स्‍ट ने यह मुद्दा  विधानसभा सत्र के दौरान जोर शोर से उठाया था। एडिटर इन चीफ पंकज पं‍डित ने इस समस्‍या को सरकार तक बखूबी पहुंचाया। समस्या को देखते हुए इसे सालभर खोलने का निर्णय लिया गया है।

कैफे और टिकट शुल्क पर सरकार लेगी अंतिम निर्णय

विधानसभा परिसर के समीप खाली सरकारी भूमि पर कैफे खोलने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, पर्यटकों से प्रति व्यक्ति कितना प्रवेश शुल्क लिया जाएगा, इस पर सरकार से राय मांगी गई है। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है, मंजूरी मिलते ही इसे लागू किया जाएगा।