राजधानी शिमला में बीते तीन से मौसम लगातार खराब है। कभी बर्फबारी हो रही है तो कभी बारिश हो रही है। इस कारण संजौली के नार्थ ओक में बाबा बालकनाथ मंदिर के नाला के उपर बने मकान के पास खुदाई के चलते भारी बारिश के कारण आज सुबह करीब 5 बजे एक मकान गिर गया।
बताया जा रहा है कि जिसका मकान गिरा है उसके मालिक बाहर दूसरे देश में रहते हैं। लेकिन इसका केयरटेकर करमचंद इस मकान की देखभाल करते थे। मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। फिलहाल कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और आसपास के मकान सुरक्षित हैं।