Categories: हिमाचल

पढ़ाई की आड़ में बच्चों को किताबें और वर्दी बेच रहे थे स्कूल, DC ने की सख्त कार्रवाई

<p>कुल्लू के निजी स्कूलों द्वारा मापदण्डों की उल्लंघना करने का जहां सिलसिला जारी है। वहीं डीसी कुल्लू यूनुस ने भी ऐसे स्कूलों को सबक सिखाने की ठान ली है। वह पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग स्कूलों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं। कुछ स्कूलों में अनियमितताएं और खामियां पाए जाने पर वह पहले ही कड़े आदेश जारी कर चुके हैं। इसी कड़ी के तहत बुधवार को डीसी ने कुल्लू में दो निजी स्कूलों को औचक निरीक्षण किया। जिनमें से एक स्कूल DAV पब्लिक स्कूल मौहल और दूसरा कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल है। निरीक्षण के दौरान ये पाया गया कि ये दोनो स्कूल बच्चों को किताबें और वर्दी बिक्री कर रहे हैं और पढ़ाई की आड़ में मोटी कमाई कर रहे हैं।</p>

<p>डीसी ने इन स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए स्कूलों के पुस्तक भंडार को तत्काल सील करके कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही स्कूल को नियमों की इतनी बड़ी धज्जियां उड़ाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से इस प्रकार की गतिविधियां बंद नहीं की गई तो ऐसे स्कूलों को बंद करने में वह कोई गुरेज नहीं करेंगे।</p>

<p><span style=”color:#2ecc71″><strong>(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें)</strong></span></p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2663).jpeg” style=”height:479px; width:312px” /></p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>अभिभावकों की शिकायतों को रखा जाएगा गोपनीय</strong></span></p>

<p>यूनुस ने कहा कि यदि जुर्म करना पाप है तो इसे चुपचाप सहन करना उससे भी बड़ा पाप है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों द्वारा अत्यधिक फीस वसूली, अनाधिकृत तौर पर फंड वसूली अथवा अध्यापकों व स्टॉफ को कम वेतन प्रदान किए जाने के संबंध में की जाने वाली शिकायतों को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है। उन्होंने बच्चों अथवा अभिभावकों से निजी स्कूलों द्वारा की जा रही किसी भी प्रकार की अनियमितताओं की निःसंकोच शिकायत करने की अपील की है।</p>

<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>स्कूलों में छापेमारी से प्रबंधन में मचा हड़कंप</strong></span></p>

<p>स्कूलों की मनमानी को लेकर जहां अभिभावक खुलकर न बोलने को विवश हैं, वहीं प्रशासन उनकी भावनाओं को भली-भांति समझ रहे हैं और अपने तरीके से कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं। यूनुस ने एक बार फिर से निजी स्कूलों को सचेत करते देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इनके जीवन से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों व समस्याओं पर गौर करना उनका कर्तव्य है और प्राथमिकता भी। उन्होंने फिर दोहराया कि निजी स्कूल निर्धारित मापदण्डों को पूरा करें अन्यथा किसी प्रकार की छूट प्रदान करने की कतई संभावना नहीं है।</p>

<p>डीसी ने बुधवार को ही बजौर के स्नो-वैली पब्लिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में रिकार्ड की गई छोटी-छोटी कमियों को शीघ्र दूर करने के आदेश जारी किए। डीसी ने कहा कि स्कूल में बच्चों से बात की गई। उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का बारिकी से जायजा लिया गया। स्टॉफ से भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि यदि किसी संस्थान में स्टॉफ को कम वेतन दिए जाने के संबंध में शिकायत आएगी तो उसे भी गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा। डीसी ने स्कूलों को जायज फीस व फंड वसूलने तथा इसका पूरा लेखा-जोखा रिकार्ड करने की सलाह दी है ताकि किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई से बचा जा सके।</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(2664).jpeg” style=”height:1040px; width:800px” /></p>

Samachar First

Recent Posts

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

2 hours ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

2 hours ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

2 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

16 hours ago

शिलाई में सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन

  शिलाई में वक्फ बोर्ड व अवैध तरीके से रह रहे लोगों का विरोध Shillai:…

21 hours ago

एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह होंगे अगले वायुसेना प्रमुख

  New Delhi: एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह को अगले Chief of the Air Staff…

21 hours ago