Follow Us:

इस बार रहे कांग्रेस प्रत्याशी व KCC बैंक के चेयरमैन जगदीश सपेहिया का निधन

Kritika |

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र से इस बार रहे कांग्रेस के प्रत्याशी और KCC बैंक के चेयरमैन रहे जगदीश सपेहिया का निधन हो गया है. आपको बता दें कि जगदीश सपेहिया पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके चलते उनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था.

वहीं बीती रात 11 बजे उनका देहांत हो गया, उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव आलमपुर के साथ गांव सकोह में ही किया जायेगा. राजनीति में होने के साथ ही उनका कांग्रेस के स्वर्गीय दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के काफी करीबी माने जाते थे और उनका उनके साथ काफी लगाव भी था.

आपको यह भी बता दें कि कांग्रेसी नेता जगदीश सपेहिया प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम सुबा सिंह था. जगदीश सिपहिया ने रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने पहले कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में काम किया है.

उन्होंने 2007 के हिमाचल प्रदेश चुनाव में उन्होंने थुरल निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्हें सिर्फ 11,833 वोट मिले और वह चुनाव हार गए थे. 2022 में सिपहिया को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस के प्रमुख नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी प्रचार किया था.

2022 चुनाव में मिली थी हार

जगदीश सिपहिया को हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वह तीसरे नंबर पर रहे थे. जगजीवन पाल की जगह कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया था. लेकिन उन्हें 6656 वोट ही पड़े थे. यहां पर भाजपा के विपिन परमार को 35840 और निर्दलीय जगजीवन पॉल ने 29038 वोट हासिल किए थे.