उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि मंदिर, मेले और त्योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं. इन्हें सहेजकर रखना हमारा कर्तव्य है. मंडी जिला के पराशर में सरानाहुली मेले के अवसर पर आयांजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि हम ईश्वर को मानने वाले हैं. धर्म की राजनीति नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग मेरे पास है और लोग मुझे जगरातों और मेलों में बुला रहे हैं. और मैं जाता हूं तो धर्म की राजनीति करने वालों को पीड़ा हो रही है. उन्होंने कहा कि जिसे बुलावा आएगा वो जाएगा ही.
कांग्रेस की सरकारअभी छह महीने पहले बनी है और भाजपा वाले कहने लगे हैं कि इनसे ओपीएस और महिलाओं को पंद्रह सौ रूपए महीना नहीं दिया जाएगा. गारंटियां हमने दी है. तो उन्हें पूरा भी हम ही करेंगे. आपको तो जनता ने सत्ता से हटा दिया है.
मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि भाजपा लगातार तीन चुनाव हारी है. उप चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से रानी प्रतिभा सिंह चुनाव जीती तो तीन विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस की जीत हुई है. इसके बाद कहने लगे की हम रिवाज बदल देंगे और विधानसभा चुनाव भी हार गए.
शिमला नगर निगम चुनाव में कहने लगे कि हम धरती दिखा देंगे उसमें भी हार गए. उन्होंने कहा कि अब चौथा चुनाव लोकसभा का आने वाला है उसमें भी ये हार जाएंगे. कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें जीतेगी.
साजबाज ठीक करने में तो कलाकार भी समय लेता है
मुकेश अग्रिहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अभी छह महीने हुए नहीं कि भाजपा वाले शोर मचाने लगें हैं. अभी थोड़ा इंतजार करो स्टेज पर कार्यक्रम देनें वाला कलाकार भी अपने साजबाज ठीक करने में समय लेता इसके बाद ही पता चलता है कि कलाकार कैसा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 10 गारंटियों को इस सरकार के कार्यकाल में हर हाल में पूरा करेगी.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल कर सरकार ने गारंटियों को पूरा करने का कार्य शुरु कर दिया है. इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और उनके परिवारों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपए देने की गारंटी सहित अन्य गारंटियों को भी प्रदेश सरकार जल्द पूरा करेगी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 144 करोड़ प्रतिमाह खर्च और 65 करोड़ प्रतिमाह आमदन के बावजूद परिवहन निगम के कर्मचारियों को हर माह वेतन और पेंशन दी जा रही है. विभिन्न भत्तों के तौर पर परिवहन निगम कर्मचारियों को अभी तक 9 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
1.70 करोड़ मेडिकल भत्ता भी जारी किया गया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इस साल 500 नई बसें चलाएगी. उन्होंने 500 नए प्राइवेट बस-ट्रेवलर रूट चलाने की बात कही ताकि युवाओं को रोजगार दिया जा सके.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने मंडी में हवाई अड्डा बनाने की झूठी घोषणा की और शिव धाम का कार्य भी पूरा नहीं किया. उन्होंने जनसभा में कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत है. इनको सहेज कर रखना हमारी जिम्मेदारी है. उपमुख्यमंत्री ने मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों के लिए 31 हजार रुपए देने की घोषणा की.
पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मेले में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने पर उपमुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चुनावी वायदों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी. उन्होंने विभिन्न स्थानीय मांगों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा। पूर्व सीपीएस सोहन लाल ने इस दौरान अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की कार्यशैली की प्रशंसा की.
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पराशर ऋषि मंदिर में शीश नवाया. उन्होंने मेले में शरीक देवी बगलामुखी, देवी महण, धारा नागण, मिशु पराशरी, सोलह सिंहासन, कांडी घड़ासण, बुढ़ी बछारण, बह्मा घणासण, बाबा बीर नाथ ऋषि हलगढ़ का भी आशीर्वाद लिया। मेला कमेटी ने उपमुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत एवं सम्मान भी किया.