Follow Us:

धर्मशाला में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

डेस्क |

कांगड़ा कला संग्रहालय धर्मशाला में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न कलाकारों की चित्रकलाओं को प्रदर्शित किया गया जानकारी देते हुए कला संग्रहालय अध्यक्ष डॉ रितु मलकोटिया ने बताया की धर्मशाला कला संग्रहालय में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

जिसका आज पहला दिन था. जिसमे पेंटिंग्स और प्रिंट प्रदर्शित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें न्यूजीलैंड, रशिया, थाईलैंड जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकरों की पेंटिंग्स यहां लगाई गई है. प्रदर्शनी में लगभग 62 पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई है.

इस बार एक अलग कला डॉट मंगला आर्ट की भी प्रदर्शनी यहां लगाई है. जिसके लिए मंडी से वीनाक्षी संधू ने यहां इस कला को परमोट कर रही है साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की अंतराष्ट्रीय कलाकार इस प्रदर्शनी में भाग नही ले सके है. जिसकी वजह से उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स के प्रिंट संग्रहाल्य में प्रदर्शित किए गए हैं.

वहीं दूसरी ओर वीनाक्षि संधू ने अपने द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुऐ कहा की उनके द्बारा डॉट मंगला आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है. जो की हिंदू धर्म की एक बहुत पुरानी कला है, इस कला के कई लाभ है.

जिसे हम ध्यान केंद्रित करने तथा जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके एकाग्र होने के लिए इसका उपयोग करते है. धर्मशाला में उनके द्वारा यह पहली प्रदर्शनी लगाई है इससे पहले उनके द्वारा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रदर्शनियां लगाई जा चुकी है.

इस कला को आगे ले जाने का उनका सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों में सकारात्मकता को आगे बढ़ाना तथा हैंड मेड वस्तुओं को ज्यादा से ज्यादा आगे प्रमोट किया जाए.