Follow Us:

जुब्बल-नावर-कोटखाई में तीन नई सड़कें मंजूर, क्षेत्र में दौड़ेगा विकास का पहिया

  • जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में तीन सड़कों की हुई सफल पासिंग

  • रोहित ठाकुर के नेतृत्व में अब तक 129 सड़क परियोजनाएं पारित


शिमला, पराक्रम चंद: जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के अथक प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व में क्षेत्र में तीन नई सड़क संपर्क मार्गों की सफल पासिंग की गई है, जिससे न केवल ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

इन नव स्वीकृत सड़कों में थरोला-पुजैई संपर्क मार्ग (127वीं सड़क पासिंग) – ग्राम पंचायत थरोला, डोलीधार-जैल संपर्क मार्ग (128वीं सड़क पासिंग) – ग्राम पंचायत मंढोल, और कशैडा संपर्क मार्ग (129वीं सड़क पासिंग) – ग्राम पंचायत सारी शामिल हैं। इन मार्गों की स्वीकृति से दुर्गम और दूरदराज गांवों को अब मुख्य मार्गों से बेहतर जोड़ मिल सकेगा, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों, व्यापारियों और बुजुर्गों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

वर्ष 2022 से लेकर अब तक कुल 129 सड़कों की सफल पासिंग इस बात का प्रमाण है कि रोहित ठाकुर के नेतृत्व में जुब्बल-नावर-कोटखाई ने अधोसंरचना विकास में एक नया मुकाम हासिल किया है। यह न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार क्षेत्र में भी बड़े सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।

ग्राम पंचायत थरोला, मंढोल और सारी के निवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इन सड़कों से अब उनके क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही दुश्वारियां खत्म होंगी और वे विकास की मुख्यधारा में मजबूती से जुड़ सकेंगे।