➤ चलती गाड़ी से रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान
➤ देहरा पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में ₹3000 का जुर्माना किया
➤ पर्यटकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी
देहरा, Barjeshwar Saki
देहरा (हिमाचल प्रदेश) – एनएच-503 पर ढलियारा के तीखे मोड़ों पर चलती गाड़ी में रील बनाने की सनक दो पर्यटकों को भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में पंजाब नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार (PB10FC20) में सवार एक युवक और युवती को खतरनाक स्टाइल में खिड़की से बाहर झुककर वीडियो बनाते हुए देखा गया।
यह वीडियो जब देहरा पुलिस के संज्ञान में आया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹3000 का चालान काटा। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 और 177 का उल्लंघन किया है।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है और कहा कि ऐसा लापरवाह व असंवेदनशील व्यवहार न केवल जानलेवा है, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल सकता है।
वीडियो में साफ देखा गया कि युवक-युवती न तो सीट बेल्ट पहने थे, न ही उन्होंने अपने या दूसरों की सुरक्षा की परवाह की। यह घटना उस वक्त की है जब कार ढलियारा से देहरा की ओर जा रही थी।
देहरा पुलिस ने स्थानीय लोगों और बाहरी पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन का स्वागत है, लेकिन अराजकता और लापरवाही की कोई जगह नहीं है। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने भी चिंता जाहिर की है कि हाल के समय में पर्यटन स्थलों पर स्टंट, वीडियो शूटिंग और सोशल मीडिया रील्स का चलन तेजी से बढ़ा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में और सख्ती की जरूरत है ताकि हिमाचल की सड़कों पर कानून और सुरक्षा बनी रहे।



