हिमाचल

कांगड़ा जिला के ढगवार में स्थापित होगा यूनिटी मॉल

प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला के निकट गांव ढगवार में निर्मित होने वाले यूनिटी मॉल को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना के लिए प्रदेश के राजस्व विभाग ने उद्योग विभाग को 02-67-99 हैक्टेयर की भूमि हस्तांतरित की है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने  बताया कि भारत सरकार ने पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना शुरू की है और यूनिटी मॉल के निर्माण के लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

इस योजना के अन्तर्गत यूनिटी मॉल वन स्टॉप बाजार की तरह कार्य करेंगे और राज्य के हथकरघा, जीआई टैग उत्पादों के लिए व्यावसायिक केंद्र की तरह कार्य करेंगे और देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग ने विशेषज्ञों के परामर्श और एचपीएसआईडीसी ने यूनिटी मॉल परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है और भारत सरकार को अगस्त, 2023 तक यह परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

इसके अतिरिक्त भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आतंरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने प्रदेश में यूनिटी मॉल के निर्माण के लिए 132 करोड़ रुपये की धन राशि स्वीकृत की है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने प्रदेश के योजना विभाग को 66 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि डीपीआईआईटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार उद्योग विभाग सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी मोड) से यूनिटी मॉल के निर्माण, संचालन और रख-रखाव के लिए शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया शुरू करेगा।

योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार यूनिटी मॉल में प्रदेश और देश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पार्किंग, होटल, फूड कोटर््स, पीवीआर और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि पीपीटी मोड पर परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिसके लिए विशेषज्ञों के परामर्श पर सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ उनकी बिक्री के माध्यम से प्रदेश के राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

2 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

2 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

3 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

3 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

3 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

5 hours ago