Inter-College Competitions: वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी के वूशू खिलाड़ियों ने प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वूशू चैंपियनशिप (महिला वर्ग व पुरुष वर्ग) की ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अर्जित किया है।
विजेता खिलाड़ियों के लिए महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने की। प्राचार्या सुरीना शर्मा ने कहा- खेलों से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है। प्राचार्या ने राज्य स्तर पर महिला वर्ग व पुरुष वर्ग वूशू प्रतिस्पर्धाओं में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफीज जीतने पर विजेता खिलाड़ियों, खेल प्रबंधकों, व प्रशिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
महाविद्यालय के मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर डॉ चमन ने जानकारी देते हुए कहा-
पुरुष वर्ग में महाविद्यालय के वूशू खिलाड़ी तरनप्रीत सिंह गिल ने 90 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक, विशाल ने 85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, आदित्य चौधरी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व राहुल ठाकुरने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
चंदन ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल व सुमित ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल व तरुण ठाकुर ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल, पारस ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल व मोहम्मद शमी ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय वूशू महिला वर्ग चैंपियनशिप में महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने ओवरआल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अर्जित की।
महाविद्यालय की महिला वूशू खिलाड़ी सानिया ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, साक्षी ने 7 0 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक व कनिष्का ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किया।
निमा ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल, दीपिका ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल, शिवानी ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल, व राधिका ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल अर्जित किया।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सहायक प्रोफेसर डॉ सुनील सेन ने जानकारी देते हुए कहा- महाविद्यालय मंडी के वुशु खिलाड़ी लगातार 3 वर्षों से राज्य स्तर पर पर चैंपियन बने हुए हैं। वूशु महिला व पुरुष खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में प्रशिक्षक व कोच निर्मलजीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बूशू चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 को वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में किया गया था। इस अवसर पर स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार, वरिष्ठ प्रोफेसर सीमा शर्मा, डॉ राजकुमार ठाकुर, प्रशिक्षक व कोच निर्मल सिंह , टीम प्रबंधन डॉ महेंद्र ठाकुर , फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, डॉ सुनील सेन, डॉ संजय ठाकुर, टीम प्रबंधन डॉक्टर तारा सेन, सुशील कुमार व विजेता खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महाकुंभ प्रयागराज के लिए ऊना जिले के अम्ब अंदौरा से 6 विशेष रेलगाड़ियां चलाई…
Dharamshala TB elimination meeting: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय…
खराब खाद्य सामग्री बेचने और दुकानों का पंजीकरण न करवाने पर कार्रवाई हुई खाद्य सुरक्षा…
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों-कॉलेजों में रील्स बनाने और सोशल मीडिया अकाउंट्स उपयोग करने…
Himachal Pradesh Statehood Day: हिमाचल प्रदेश इस वर्ष 25 जनवरी को अपने राज्य स्तरीय…
Sundernagar student landslide death: उपमंडल के धारली गांव के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना…