राजकीय उच्च पाठशाला में मंगलवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अध्यापक राज कुमार चौहान ने बताया कि पाठशाला के पिकोक यूथ क्लब एवं ईको क्लब के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को स्वच्छता दिवस का नाम दिया गया व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
स्वच्छता के तहत पिकोक यूथ क्लब एवं इको क्लब के सदस्यों ने अनाह गांव में बावड़ी की साफ सफाई की तथा बरसात में आ गए मलबे को हटाकर उसका जीर्णोद्वार किया गया। इस मौके पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।
इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में तलाशा ने पहला, खोमा देवी ने दूसरा तथा नूतन ने तीसरा स्थान पाया। कनिष्ठ वर्ग में साहिबा प्रथम, विजया कुमारी दूसरी तथा जतिन कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को मुख्य अध्यापक राज कुमार चौहान ने पुरस्कार वितरित किए।